खेलहमीरपुरहिमाचल प्रदेश
खेलों में अपार संभावनाएं हैं,खेल सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा
हमीरपुर/ यहां खेलों में अपार संभावनाएं हैं,खेल सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा उक्त बातें केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कही.अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र में उत्कृष्टता की आधुनिक सुविधाएं होने पर खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जायेंगी और बेहतर प्रशिक्षण दिए जायेंगे.
खेल मंत्री ने कहा कि उत्कृष्टता केंद्र का विस्तार किया जाएगा और यदि जमीन उपलब्ध होती है तो यहां कम से कम २० खेलों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं तथा छात्रावास की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर में खेलों की अपार संभावनाएं हैं और हिमाचल प्रदेश के इस जिले में भारतीय खेल प्राधिकरण के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एन सी ओ ई) में खेल सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा.