तो इस म्युनिसिपैलिटी के अध्यक्ष बन गए थे देश के प्रधानमंत्री !जानने के लिए पढें खबर
तो इस म्युनिसिपैलिटी के अध्यक्ष थे देश के पहले प्रधानमंत्री-
प्रयागराज–नगरीय व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ब्रिटिश हुकूमत काल मे मुहल्लों का प्रतिनिधि चुनने की परंपरा शुरू हुई थी.तब इलाहाबाद म्युनिसिपैलिटी बोर्ड था. अब तो प्रयागराज नगर निगम है.इसका एक ग़ैरव शाली इतिहास रहा है.प्रयागराज तत्कालीन इलाहाबाद हुआ करता था,और यह देश का एकमात्र ऐसा म्युनिसिपैलिटी है,जिसके अध्यक्ष आगे चलकर प्रधानमंत्री बने थे.देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू व लाल बहादुर शास्त्री ने राजनीति जीवन के शुरुवात में इलाहाबाद म्युनिसिपैलिटी अध्यक्ष रहे हैं.
मौजूदा समय मे यह प्रयागराज नगर निगम के नाम से जाना जाता है.अब चुनाव होने हैं.अघोषित तौर पर बिगुल बज चुका है. चुनावी तैयारियां यहां धड़ल्ले से चल रही है.एक ओर जहां प्रशासन अपने स्तर पर बूथ से लेकर स्ट्रांग रूम तक कि व्यवस्था दुरुस्त करने में लगा है तो वहीं दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियां भी अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारने के लिए कमर कस रही हैं.हालांकि अभी चुनाव के तारीख की घोषणा नही हुई है लेकिन शहर के मुहल्ले,गलियां बैनर पोस्टर से पट चुकी हैं.हर दल दमदारी से चुनाव लड़ने का दम भर रहा है.
1916 में हुआ था इलाहाबाद म्युनिसिपैलिटी का गठन-
वर्ष 1959 में पहली बार यूपी नगर महापालिका अधिनियम पारित हुआ.अधिनियम के तहत पहली बार नगर पालिका का चुनाव शुरू हुआ.पहली बार इलाहाबाद नगर पालिका के चुनाव में बी एन पाण्डेय चुनकर आये और इतिहास के पन्ने पर अपना नाम दर्ज किया.उस दौरान जनता नही बल्कि पार्षद मतदान करते थे.अब तो जनता के वोटों से महापौर निर्धारित होता है. बता दें कि,1916 में इलाहाबाद म्युनिसिपैलिटी बोर्ड का गठन हुआ तब इसके अध्यक्ष शिवचरण दास बनाये गए.फिर पुरुषोत्तम दास,जवाहरलाल नेहरू,लाल बहादुर शास्त्री,कपिलदेव मालवीय,कैलाशनाथ काटजू, रनेन्द्रनाथ बसु, क्रमशः अध्यक्ष बने.इस बार चुनाव कराने उड़ीसा से ईवीएम मंगाई गई है.
अबकी बार दो लाख से ज्यादा मतदाता नए जोड़े गये हैं जो पहली बार मतदान करेंगे.कुल मिलाकर प्रयागराज नगर निगम में 16 लाख के करीब मतदाता हैं,जिसमे 8,79,930 पुरुष मतदाता व 6,96,783 महिला मतदाता हैं.354 मतदान केंद्र और 1184 बूथ बनाये गए हैं.आठ नगर पंचायतों में कुल 104 वार्ड,62 मतदान केंद्र व 127 बूथ हैं.