Uncategorized
तो पैरोल मे राम रहीम नहीं बल्कि कोई और हमशक्ल आता है बाहर ?
यदि ऐसा है तो यह सबसे बड़ा धोखा है देश के भरोसे के लिए
इसे सत्ता और न्यायालय का षड्यंत्र नही तो और क्या कहें ?
दिल्ली – दिल्ली पीतमपुरा में चातुर्मास के दौरान पूज्य शंकराचार्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि,राम रहीम नाम का कोई बाबा न्यायालय पुलिस और सरकार को धोखा देकर बार बार पैरोल में छूट कर बाहर आता है। उन्होंने आगे बताया कि उनके पास आकर एक व्यक्ति ने लिखित रूप से यह दावा किया है कि,पैरोल में बार बार छूटने वाला बाबा राम रहीम वह नहीं जिसके ऊपर मुकदमें दर्ज हुए हैं बल्कि राम रहीम का कोई हमशक्ल है जो राम रहीम बनकर प्रचारित है।
यदि यह दावा सत्य है तो एक बात बड़ी स्पष्ट होती है कि पैसे व राजनैतिक पावर के दम पर सरकार न्यायालय और शासन को धोखा देने में सफल हो रहे हैं।यह संपूर्ण राष्ट्र के लिए चिंता व चिंतन का विषय है।