रायपुर– देश भर में फिर से बढ़ते कोरोना के केसों से लोग चिंतित दिखाई दे रहे हैं.बढ़ती गर्मी में कोरोना का संक्रमण भी बढ़ता और घटता दिख रहा है.कुछ राज्यों में संक्रमण के बढ़ने का पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है तो किसी मे कम .यदि हम छत्तीसगढ़ प्रदेश में जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो सरगुजा और दुर्ग के आकंड़ों में बढ़ोतरी है तो वहीं कई जिलों में संक्रमण दर काफी कम है.अब संक्रमण घटते क्रम में भी देखा जा रहा है.अद्यतन जारी आंकड़ों से आप जान सकते हैं जिलेवार स्थिति.नीचे दिया जा रहा है जिलेवार संक्रमित मरीजों की स्थिति-