नेशनल डेस्क/नई दिल्ली– राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस जिन्होंने तीन बड़े फैसले दिए थे उन्हें राज्यपाल नियुक्त किया है.अयोध्या विवाद व तीन तलाक पर निर्णय सुनाने वाली संवैधानिक पीठ में शामिल जस्टिस नजीर को आंध्रप्रदेश का राज्यपाल नियुक्त करते हुए 6 नए राज्यपाल की नियुक्ति तथा सात राज्यपालों का तबादला किया गया है.
किसको मिला कौन सा राज्य-
जस्टिस एस अब्दुल नजीर- आंध्रप्रदेश,विश्वभूषण हरिचंदन – छत्तीसगढ़,अनुसुइया उइके-मणिपुर, रमेश बैस- महाराष्ट्र, सीपी राधाकृष्णन-झारखंड, गुलाब चंद कटारिया- असम, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य-सिक्किम,शिव प्रताप शुक्ल- हिमाचल, फागू चौहान-मेघालय,राजेन्द्र विश्वनाथ आरलेकर-बिहार,एल गणेशन-नागालैंड, ले.जनरल(से.)के टी पारनाइक-अरुणाचल, ब्रिगेडियर(से.)बीडी मिश्रा लद्दाख-उपराज्यपाल.
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके को मिली मणिपुर की नई जिम्मेदारी,जस्टिस नजीर बनाये गए आंध्रप्रदेश के गवर्नर-
2017 में सुप्रीम कोर्ट में जज बनकर आये जस्टिस नजीर इसी वर्ष दो जनवरी को सेवानिवृत्त हुए.जस्टिस नजीर ने 2016 के नोटबन्दी के फैसले को कानून सम्मत और प्रक्रिया के अनुसार बताया था.संविधान पीठ ने नोटबन्दी को 4:1 के बहुमत से सही ठहराया था.नजीर का फैसला बहुमत के पक्ष में था और एक खास बात यह भी की जस्टिस नजीर 2019 में अयोध्या मुद्दे पर सर्वसम्मति से फैसला सुनाने वाली संविधान पीठ में भी शामिल थे.आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ भेजा गया है और छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके मणिपुर भेजी गई हैं.जस्टिस एस अब्दुल नजीर को आंध्रप्रदेश का नया राज्यपाल बनाया गया है.