गंगा की लहरों के बीच नाव में बैठकर मटन-हुक्का पार्टी के वायरल वीडियो से संत समाज मे फूटा गुस्सा,रासुका लगा कार्रवाई करने संत समाज कर रहा मांग
-
प्रयागराज में दरागंज थाना अंतर्गत गंगा में नाव पर बैठकर मटन बनाने व हुक्का पीने के वायरल वीडियो का मामला,भड़के संत
-
मामला प्रयागराज का,मामला आस्था व विश्वास पर खिलवाड़ का। दर्ज हुआ मुकदमा,पुलिस ढूंढ रही आरोपियों को.
-
दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई लगे रासुका-संत समाज
प्रयागराज– ‘विनाशकाले विपरीत बुद्धि’ का एक जीता जागता उदाहरण इस वक्त प्रयागराज में दारागंज के दशाश्वमेध घाट की गङ्गा लहरों पर चलती नाव पर दिखा।एक वीडियो इस वक्त तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है,जिस में गंगा में एक नाव पर कुछ लोग बैठकर मटन बनाते व हुक्का पीते नजर आ रहे हैं।
एक तरफ प्रयागराज में गंगा यमुना में आई बाढ़ से लोग परेशान होकर अपना घर द्वार छोड़ विस्थापन की जिंदगी जी रहे हैं,प्रशासन एलर्ट मोड पर है और एलर्ट जारी किया गया है,वहीं दूसरी ओर इन लोगों ने गंगा की आस्था का मजाक बना सरेआम मटन मुर्गा और दारू हुक्का की पार्टी कर रहे थे। हालांकि पुलिस प्रशासन का कहना है कि जिन लोगों का नाव में बैठकर मटन बनाने व पार्टी मनाने का वीडियो सामने आने पर उसकी पहचान कर ली गई है,पुलिस का कहना है कि कुल 7 लोग इस वीडियो में दिख रहे हैं।उनकी शिनाख्त कर ली गई है,पुलिस धर पकड़ करने गई लेकिन घर छोड़कर फरार हैं। कार्रवाई के संदर्भ में उक्त जानकारी दारागंज थाना के प्रभारी निरीक्षक ने मीडिया को दिया है।
इस पर प्रयागराज ही नहीं बल्कि उत्तरप्रदेश के साधुसंत समाज ने कड़ी भर्त्सना करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है। संत समाज सहित प्रयागराज के लोगों में भी इस वीडियो को लेकर जबरदस्त आक्रोश है। संगम क्षेत्र के बंधवा में लेटे हुए बड़े हनुमान मंदिर के महंत बलबीर गिरी ने पुलिस प्रशासन से उदण्डों के प्रति सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। सिर्फ प्रयागराज ही नही बल्कि अयोध्या,मथुरा,आजमगढ़ सहित राज्य के लगभग सभी साधुसंतों ने इसको आस्था,भक्ति व सनातन के खिलाफ एक षड्यंत्र बताते हुए मुख्यमंत्री योगी से रासुका लगाकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की ही। इस पर प्रयागराज के एसएसपी सुभाष पांडेय ने मीडिया को बताया कि इसकी जांच की जा रही है,पकड़ने व कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है,जल्द कार्रवाई भी की जाएगी। सन्तो ने इस पर बड़ी कार्रवाई करने की मांग किया है। हालांकि दरागंज पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।