शुभमन गिल के सिर सजा ऑरेंज कैप
अब आईपीएल के इस सीज़न में शुभमन गिल ने अपनी क्रिकेट को एक और ऊंचाई दी है. अब तक इस सीज़न में 851 रन बना चुके हैं और फाफ डुप्लेसी को पीछे छोड़ते हुए, ये तय कर चुके हैं कि ऑरेंज कैप उनके सिर ही सजेगा.
आईपीएल के एक सीज़न में अब सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में गिल तीसरे नंबर पर आ गए हैं. किसी एक सीज़न में उनसे अधिक रन केवल विराट कोहली (2016 में 973 रन) और जॉस बटलर (2022 में 863 रन) ने ही बना पाए हैं.
गिल की पारी के बाद टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने भी उन्हें गले से लगाया.
इसी साल जनवरी में गिल के साथ न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 212 रनों की साझेदारी निभा चुके कप्तान रोहित ने इस मैच के बाद गिल की पारी को नायाब बताया.
अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में टॉस बारिश की वजह से देर से हुआ लेकिन इससे पहले हार्दिक पंड्या बार-बार पिच का मुआयना करते दिखे.
जब टॉस रोहित शर्मा ने जीता और हार्दिक पंड्या से बल्लेबाज़ी करने को कहा और जब पावरप्ले में उसके शुरुआती बल्लेबाज़ उस अंदाज़ में रन नहीं बना रहे थे तो लगा कि ‘चेज़ मास्टर’ कही जाने वाली गुजरात टाइटंस की टीम मुश्किल में है.
लेकिन कुछ ही देर में मुश्किलों के बादल छंटने लगे… और इसे हटाने वाले थे नए रन मशीन शुभमन गिल.
रिद्धिमान साहा आउट हुए तो साई सुदर्शन आए. एक छोर पर जम गए तो दूसरे को संभाला (तब) दो शतक लगा चुके शुभमन गिल ने.उन्होंने गियर शिफ़्ट किया और फिर उनके बल्ले से जो क्रिकेट खेली गई उसे देख दिग्गज भी कायल हो गए.