उदयपुर हत्याकांड पर भड़कीं सरोज पांडेय ; कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री नैतिकता के आधार पर दें इस्तीफा .
उदयपुर घटना के पीछे कांग्रेस सरकार का है हाथ-सरोज पाण्डेय

भिलाई– छत्तीसगढ़ की बीजेपी फायरब्रांड लीडर व दुर्ग राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे कांग्रेसियों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस द्वारा देश के युवाओं को गुमराह किया जा रहा है। एक तरफ बीजेपी युवाओं को आत्मनिर्भर व उनके कैरियर को बनाने व विकास में सहयोगी बन रही है,तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी उनके तेजस्वी मन मे हिंसा व नफरत भर रही है।
उदयपुर घटना के पीछे कांग्रेस सरकार का हाथ-सरोज
उदयपुर की घटना का जिक्र करते हुए इसके पीछे कांग्रेस के घृणित व ओछी मानसिकता को बताया है। राज्यसभा सांसद ने राजस्थान सरकार पर आरोप लगाते हुए इस घटना में शामिल होना बताया और कहा कि इस घटना में कांग्रेस सरकार का हाथ है। इसलिए नैतिकता के आधार पर राजस्थान के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री दोनों को इस्तीफा दे देना चाहिए । सरोज ने कहा कि ऐसी घटनाएं वहीं हो रही हैं जहां कांग्रेस की सरकार है। उन्होंने आगे कहा कि यदि हिम्मत है,दम है तो यूपी में ऐसी हरकत करके देखें,उत्तर मिल जाएगा।
छत्तीसगढ़ सरकार भी युवाओं को कर रही दिग्भ्रमित-
सरोज पांडेय ने छत्तीसगढ़ सरकार को भी जमकर धोया,और कहा कि “हाल ही में छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने एक कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कहा था कि देश के युवाओं के साथ केंद्र सरकार खिलवाड़ कर रही है,इसलिए अब समय आ गया है कि युवा बीजेपी के कार्यालयों में आगजनी करें”। उन्होंने कहा कि इस तरह की मानसिकता वाले लोग तुस्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं। इनका उद्देश्य युवाओं को दिग्भ्रमित कर उन्हें हिंसा के मार्ग पर ले जाना है ,इसके अलावा और कुछ नही। ऐसी राजनीति को बंद कर देश व राष्ट्रहित एवं युवाओं के विकास के लिए सोचना चाहिये। सरोज पांडेेेय ने उक्त बातें प्रेसवार्ता के दौरान कहीं।