सनातन के धर्माधीश नववर्ष पर करेंगे सनातनी पंचांग का शुभारंभ
ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य नवरात्रि व गोसंवत्सर पर विश्व के सनातनियों को देंगे शुभ सन्देश
शङ्कराचार्य जी के सान्निध्य में कल आयोजित होगा भारतीय नववर्ष। महाराजश्री: करेंगे सनातनी पंचांग का लोकार्पण
कल गौसंवत्सर पर शंकराचार्य जी देंगे सम्पूर्ण विश्व के सनातनियों को संदेश
वाराणसी – कल चैत्र नवरात्र प्रतिपदा को परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज के पावन सानिध्य में प्रातः सूर्योदय 5:41 से भारतीय नववर्ष मनाया जाएगा।
गौसंवत्सर पर मंगलवार को प्रतिवर्ष की भांति सम्पूर्ण विश्व के सनातनधर्मियों को पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज अपना संदेश व शुभाशीष प्रदान करेंगे तथा सनातनी पंचांग का लोकार्पण भी करेंगे।
वैदिक विद्यार्थी करेंगे नववर्ष का स्वागत-
इस दौरान विद्यार्थी सुबह सूर्योदय के बाद से करीब एक घण्टे तक विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
जिसके अनन्तर बटुक वैदिक विद्यार्थी सूर्यार्घ्य से नववर्ष का भावपूर्ण स्वागत करेंगे। कल से नवरात्रि प्रारंभ हो रही है,उसका अनुष्ठान भी शंकराचार्य घाट स्थित श्री विद्यामठ में किया जाएगा।
इस दौरान 108 कन्या पूजन,108 बटुक पूजन,व 108 दम्पति पूजन सम्पन्न होगा और शंकराचार्य स्वामी श्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महराज श्री राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी का विशेष पूजन सम्पन्न करेंगे।