Salman Chusti Arrested : नूपुर शर्मा के सिर कलम करने का इनाम रखने वाला,सलमान चिश्ती गिरफ़्तार
नई दिल्ली . अजमेर पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए सलमान चिश्ती को गिरफ्तार किया है। धमकी का वीडियो वायरल होने के बाद से वह फरार था। वायरल वीडियो में वह कहता है, ‘जो भी नुपुर शर्मा की गर्दन लाएगा, मैं उसे अपना घर दे दूंगा और रास्ते पर निकल जाऊंगा, सलमान ये वादा करता है।’
भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाले खादिम सलमान चिश्ती को अजमेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अजमेर पुलिस ने देर रात यह कार्रवाई की है। धमकी का वीडियो वायरल होने के बाद से सलमान चिश्ती फरार चल रहा था। एएसपी विकास सांगवान ने सलमान चिश्ती की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
एएसपी विकास सांगवान ने कहा, हमें सूचना मिली थी कि दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती द्वारा भ्रामक और आपत्तिजनक वीडियो डाला गया है, जिसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया सलमान चिश्ती को उनके घर से पकड़ा गया है। पूछताछ जारी है। उन्होंने नूपुर शर्मा के संबंध पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पुलिस अधिकारी ने बताया, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सलमान चिश्ती ने नशे में यह वीडियो बनाया था। सलमान चिश्ती हिस्ट्रीशीटर भी हैं और उसके खिलाफ 13 मामले भी दर्ज हैं।