नदी आरती से जीवन मे धर्म,धैर्य व धन की होती है बढ़ोतरी,हमारा नैतिक धर्म है जीवनदायिनी का संरक्षण व पूजन करना,शिवनाथ की ज्येष्ठ पूर्णिमा पर हुई आरती
दुर्ग /छःत्तीसगढ़ – नदियां हमारे जीवन की आधार हैं और मानव सभ्यता की जननी भी। नदी आस्था व संस्कृति-संस्कार की पोषक हैं। नदी का स्वभाव हमेशा देने का होता है इसलिए उनकी आरती पूजन करने से मनुष्य के जीवन मे धर्म,धैर्य व धन की बढ़ोतरी होती है,वे भी देने लायक बनते हैं जो जीवनदायिनी पुण्य सलिला का पूजन संरक्षण करतेहैं।
इसी भाव से राज्य के दुर्ग में से होकर बहने वाली सदानीरा शिवनाथ की आरती पूर्णिमा तिथि पर की जाती है. ज्येष्ठ पूर्णिमा की सांध्य बेला में शिवनाथ नदी की आरती की गई। आरती महमरा एनीकट मुक्तिधाम के पास बने शिवमन्दिर तट पर आयोजित की गई।
नदी से मानवीय संवेदना को जोड़ने की जाती है शिवनाथ आरती-
शिवनाथ बचाओ अभियान के तहत शिवनाथ सेवा मंडल के तत्वावधान में आरती की जाती है। इस आरती का उद्देश्य नदी संरक्षण के प्रति लोगों में आस्था व जुड़ाव लाना है,जिससे लोगों में नदी के प्रति मानवीय संवेदना जागृत हो और लोग इसके जीवंत प्रवाह को महसूस कर संरक्षण व संवर्धन में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर सकें। बता दें कि,यह आरती पहले दो साल तक हर माह की पूर्णिमा में आयोजित की जाती रही है.कोरोना काल के आपातकाल से आरती को स्थगित किया गया था,अब पुनः शिवनाथ आरती चालू की गई है।
शिवनाथ बचाओ अभियान के संयोजक संजय मिश्रा ने बताया कि शिवनाथ बचाओ अभियान नदी संवर्धन व संरक्षण को लेकर यह मुहिम चलाई गई थी,जिसमे नदी की साफ सफाई और नदी आयोग गठन के साथ ही एसटीपी बनाने की मांग भी करते रहे हैं,नदी संवर्धन को लेकर शिवनाथ बचाओ अभियान की मुहिम चलाई गई।जनहित के इस पर्यावरणीय मुहिम में लोगों का साथ भी मिला और पत्रकारीय संवेदनाओं को भी देखा गया था,काफी हद तक लोग इसके प्रति जागरूक भी हुए । अब यह अभियान फिर से गतिशील रहेगा,इसके संकल्प के लिए नदी तट पर भी लोगों ने स्वीकारोक्ति दी ।
ललित यादव को दी गई आरती आयोजन की जिम्मेदारी-
शिवनाथ सेवा मंडल व शिवनाथ बचाओ अभियान के संयोजक संजय मिश्रा ने बताया कि आरती कार्यक्रम का संयोजक ललित यादव को बनाया गया है। संजय ने कहा कि उनकी आस्था राष्ट्र उन्नति व सनातन संस्कृति व प्राकृतिक धरोहरों के संयोजन की दिखी है इसलिए ललित को यह जिम्मेदारी दी गई है। इस दौरान श्रीमती यादव को कन्हैया जी की सुंदर छवि भी शिवनाथ सेवा मंडल व इस अभियान के संरक्षक बृजमोहन उपाध्याय ने भेंट किया। नदी तट को दीयों से सजाया गया और सीढ़ियों पर स्वास्तिक की छवि उभारी गई।आरती पश्चात खीर व खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। रायपुर से पधारे मिशन सनातन के अध्यक्ष व ज्योतिर्मठ के वित्तीय व आई टी सेल के सलाहकार प्रमुख एम एम उपाध्याय ने कहा कि नदी की पारिस्थितिकीय तंत्र को बचाना होगा इसलिए नदी में कोई भी प्लास्टिक की वस्तुएं,कूड़ा-करकट व अन्य कोई भी सामग्री न बहाएं या फेंके जिससे सदानीरा की पवित्रता दूषित होती हो। हमे नदी को बचाना होगा। इसी तरह से संघ के अशोक चंद्रवंशी ने भी शिवनाथ नदी के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि नदियां हमारी धरोहर हैं और जीवनदायिनी हैं,जब शिवनाथ निर्मल व अविरल होगी तो हम व हमारी पीढ़ी भी स्वस्थ आरोग्य व दीर्घजीवी होगी।
इनकी रही उपस्थिति-
इस दौरान बृजमोहन उपाध्याय, रायपुर के सीए एम एम उपाध्याय,स्वयं सेवक अशोक चंद्रवंशी,संजय मिश्रा, दिनेश मिश्रा, शिवा जी सिंह, ललित यादव, बृजेश उपाध्याय, यादव समाज प्रदेश अध्यक्ष गुलेन्द्र यादव, प्रफुल्ल पटेल ,भावेश कटारे, धर्मेंद्र यादव, पार्षद शिवेंद्र परिहार, कंचन यादव जिला उपाध्यक्ष यादव समाज दुर्ग,श्याम दलोने आर एस एस, एवं गायत्री परिवार ,ऋषि यादव जिला मंत्री किसान मोर्चा,गोविंदा यादव जिला अध्यक्ष यादव समाज दुर्ग,विजय गुप्ता,अंशु यादव, निर्भय सिंह,मोहन मरकाम, राजेश यादव,सुंदर यादव,कमलेश निषाद, मनोज साहू, राहुल उपाध्याय, सत्येंद्र सिंह,नरसिंह यादव,अंशुदेव आर्य प्रदेश अध्यक्ष आर्य समाज,ऋषि आर्य प्रान्त प्रचारक आर्य समाज,बंटी दुबे, एवं महिला मंडली की उपस्थिति रही।