रिसाली निगम से भिलाई निगम में कर्मचारियों की हुई वापसी,मिली नई जिम्मेदारी
भिलाई – नगर निगम के कार्यों में कसावट लाने भिलाई निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने अभियंताओं के प्रभार क्षेत्र में परिवर्तन के आदेश जारी किये है।
आयुक्त प्रकाश सर्वे द्वारा जारी आदेश के अनुसार विनीता वर्मा सहायक अभियंता जो अब तक 15वें वित्त आयोग का कार्य मुख्य कार्यालय सुपेला में देख रही थी उन्हें सहायक अभियंता जोन 01 नेहरू नगर में स्थानांतरित किया गया है। मानचित्रकार बसंत साहू को 77 एमएलडी फिल्टर प्लांट से जोन 02 वैशालीनगर, उप अभियंता पुरूषोत्तम सिन्हा जोन 02 वैशालीनगर से जोन 01 में वहीं रिसाली निगम से आये उपअभियंता हिमांशु कावड़े को 77 एमएलडी फिल्टर प्लांट, उप अभियंता विष्णु चन्द्राकर को वाहन शाखा से जोन 04, उप अभियंता चंद्रकात साहू को जोन 04 से वाहन शाखा तथा मनीषा श्रीवास राजस्व उप निरीक्षक को राजस्व विभाग निगम मुख्यालय से जोन 01 नेहरू नगर में स्थानांतरित किया गया है।
भिलाई निगम में हुई वापसी-
इसी प्रकार नवगठित रिसाली निगम से आये जो पूर्व में भिलाई निगम में कार्यरत कर्मचारी जिनका संविलियन नहीं किया गया है, उन अधिकारी कर्मचारियों की सेवाएं भिलाई निगम में वापस किया गया उन सभी का आयुक्त प्रकाश सर्वे ने भिलाई निगम में नवीन पदस्थापना किया है जिसमें रविशंकर महलवार राजस्व निरीक्षक को जोन 05, धनुषराम वर्मा सर्वेयर को राजस्व विभाग, दीपक मेश्राम वाहन चालक को वाहन शाखा, प्यारे लाल बंजारे वार्डप्यून को जोन 02 स्वास्थ्य विभाग, खेतीहारिन बाई मजदूर को उद्यान विभाग जोन 01, बिसनी बाई साहूू मजदूर को जोन 01, कविता यादव हेल्पर को जोन 05, देवनारायण यादव चैकीदार को जोन 05, रामदयाल सफाई कामगार को प्रधानमंत्री आवास शाखा, मुकुंदा राम सफाई कामगार को जोन 05, परसराम सफाई कामगार को जोन 01, बी.पालवू सफाई कामगार को वाहन शाखा, मनटोरा बाई सफाई कामगार को जोन 05, शंभुनाथ सफाई कामगार को वाहन शाखा, शंकर सफाई कामगार को जोन 05, प्रेमिन बाई सफाई कामगार को जोन 05, बी.डेविड सफाई कामगार को उपायुक्त 02 कक्ष, चेतन लाल ताम्रकार सफाई कामगार को राजस्व विभाग, इंदल सफाई कामगार को जोन 05, जी.चिन्नैया सफाई कामगार को जोन 05, के.इमालिया सफाई कामगार को सभापति कक्ष, संजय गायकवाड़ सफाई कामगार को स्वास्थ्य विभाग मुख्य कार्यालय, गोविन्द सेन पम्प सहायक को जोन 02, वेदराम जोशी पम्प सहायक को योजना विभाग, मुनिया बाई भृत्य को उपायुक्त 02 कक्ष, रोहित कुमार वर्मा फिटर को 77 एमएलडी, अनिल कुमार देशमुख हेल्पर को जोन 03, गणेश राम बघेल चैकीदार को जोन 02, किशन बहादूर चैकीदार को प्रथम अपीलीय अधिकारी कक्ष, रामेश्वर लाल निषाद प्रोसेस सर्वर को उपायुक्त 02 कक्ष, एस नारायण सफाई कामगार को जोन 01, पूषणलाल देशमुख पम्प सहायक को जोन 02, प्यारे लाल नायक पम्प सहायक को योजना विभाग में पदस्थ किया गया है। निगम आयुक्त ने अधिकारी कर्मचारियों से कहा है कि आगामी वर्षा काल का ध्यान रखते हुए सौंपे गये जिम्मेदारी के प्रति सजग रहे ताकि क्षेत्र के नागरिको को कोई दिक्कत न हो।