Uncategorized
रेस्क्यू ऑपरेशन सफल : शिवनाथ नदी में 3 दिन बाद मिली शीशा बन्द कार
दुर्ग – शिवनाथ में तीन दिन से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन को आज सफलता मिल गई है। दुर्ग शिवनाथ नदी के पुल से गिरी कार को आज ढूंढ लिया गया है। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम एव मछुआरों ने कड़ी मेहनत की। नदी की धार तेज है,नदी का जल स्तर काफी बढ़ा हुआ है जिससे ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
नदी में कार को गिरते हुए देखने वाले मछुआरे श्याम ढीमर का कहना है कि कार अनियंत्रित होकर नदी में धड़ाम से गिरी,कांच बन्द था । रस्सी के सहारे कार को निकालने का काम प्रयास किया गया। तीन दिन से शिवनाथ नदी में कार को ढूढने का प्रयास किया जा रहा था,जिसकी खोज आज पूरी हुई ।