छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ पड़ रहे छापे: आयकर विभाग की टीम ने माइनिंग अधिकारी के घर मारी रेड
अभी दो दिन पहले ही सीएम भूपेश ने दिल्ली लौटने के बाद छापेमारी को लेकर आशंका जताई थी,और हुआ भी वही?राज्य में लगभग 10 ठिकानों पर की गई छापेमारी,बेतहाशा कैश,सोना,जमीन और अन्य जायदाद मिले हैं अभी रेड जारी है.
Income Tax Raid: इधर, एकतरफ बेतहाशा मंहगाई से लोगों का जीविका चलाना मुश्किल हो रहा है,तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों के पास बेतहासा धन संपदा,रुपया मिलना अनियमितता को दर्शाता है। राज्य में लगातार पड़ रहे छापे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अभी हाल ही मे छापे की भविष्यवाणी भी कर दी थी,अब सच भी हो गया। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड आखिरकार सीएम के आशंका जताने के दो दिन बाद पड़ भी गई।
रायपुर – छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने जगदलपुर और अंबिकापुर के माइनिंग अफसरों के घर दबिश दी है। आयकर विभाग की टीम ने जिला खनिज अधिकारी एसएस नाग के धरमपुरा स्थित निवास पर छापा मारा है। आईटी के रेड से माइनिंग विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारी सप्ताह भर पहले ही बस्तर में पदस्थ हुआ है।
छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है। जांच का दायरा बढ़ते हुए अब बस्तर और अंबिकापुर जिलों तक पहुंच गई है। गुरुवार को आईटी के अफसरों ने माइनिंग विभाग के अफसरों के घरों में छापे मारे हैं। जगदलपुर में पदस्थ खनिज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाग के घर छापा मारा है। नाग धरमपुरा स्थित रामा रेसीडेंसी कॉलोनी में रहते हैं। वहीं अंबिकापुर में सहायक खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा के डिगमा स्थित सरकारी आवास में जांच चल रही है। दोनों अफसरों के घरों में सुबह आईटी के अफसरों की टीम पहुंची है।
मिली जानकारी के मुताबिक एसएस नाग की सप्ताहभर पहले ही जगदलपुर में डिप्टी डायरेक्टर माइनिंग पोस्टिंग हुई है। वह धरमपुरा स्थित रामा रेसीडेंसी कॉलोनी में निवास करते हैं। सुबह 6 बजे रायपुर से आई टीम के अफसरों ने जांच की कार्रवाई शुरू की है। घर के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं। घर से किसी को बाहर और बाहर से किसी को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। वहीं सहायक खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा के अंबिकापुर के डिगमा स्थित घर में सर्वे की कार्रवाई जारी है। आईटी के अफसर दस्तावेज समेत गहने और बैंक डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं। रेड की इस कार्रवाई से स्थानीय प्रशासन और पुलिस को कोई जानकारी नहीं है। आईटी के अफसर सिर्फ जांच की बात कह रहे हैं।