दिल्लीनेशनललाइफस्टाइल
जन उपयोगी- ट्वीटर ब्लू भारत मे हुआ लांच,प्रतिमाह 650 रुपये होंगे देने

जन साधारण के लिए एक उपलब्धि-
नई दिल्ली– कागजी कार्यवाही व औपचारिकता पूर्ण करने व वेरिफिकेशन के बाद भारत मे ट्वीटर ब्लू को लांच कर दिया गया है.बेब पर वेरिफिकेशन के साथ ब्लू टिक सेवा के लिए प्रति माह 650 रुपये एडवांस और आईओएस मोबाइल पर 900 रुपये का शुल्क लगेगा.प्राप्त सूचना के अनुसार इसकी सुविधा जनसाधारण को कोरम पूरा करने के बाद मिल सकेगी.
एलन मस्क द्वारा संचालित ट्विटर भारत मे प्रतिवर्ष 6800 रुपये की रियायती वार्षिक योजना भी पेश कर रहा है,जो लगभग 566.67 रुपये प्रतिमाह है.