छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आवश्यक सूचना : 1 सितंबर को स्वास्थ्य जांच शिविर और 17 को बांटे जाएंगे दिव्यांगजनो को जरूरी उपकरण,सांसद सरोज पांडेय की अनोखी पहल

पीएम मोदी के जन्मदिन पर सांसद सरोज पांडेय बाटेंगी दिव्यांगजनो को स्वास्थ्य संबन्धी उपकरण,आयोजित होगा स्वास्थ्य शिविर

दुर्ग –  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितम्बर को है। जन्म दिवस के उपलक्ष्य में राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय की पहल पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत शहर के स्वामी विवेकानंद भवन पद्मनाभपुर दुर्ग में आगामी 1 सितम्बर गुरुवार को एक दिवसीय चिकित्सा परीक्षण व पंजीयन शिविर आयोजित किया गया है। इसमें शहर के दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों के लिए उनकी स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों का जांच की जाएगी तथा प्रधानमंत्री मोदी  के जन्मदिन 17 सितम्बर को नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। शिविर का आयोजन पद्मनाभपुर विवेकानंद भवन में किया जाना है। इस दौरान चिकित्सकों सहित राज्यसभा सांसद डॉ सरोज पांडेय विशेषरूप से उपस्थित रहेंगी।

गौरतलब बात यह है कि मौजूदा राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय का कार्य हमेशा ही लीक से हट कर करने का रहा है और यही उनकी पहचान भी है। कठिन संघर्षों पर चलकर हर चुनौती को मात देना ही उनकी राजनीति का हिस्सा रहा है। चाहे मेयर,विधायक व सांसद रहकर उत्कृष्ठ व उल्लेखनीय कार्य हेतु गिनीज़ बुक में अपना नाम दर्ज कराने की बात हो या दमदारी से सदन में मुद्दे उठाने की बात हो या फिर क्षेत्र में करिश्माई राजनीति की पहचान व छाप हर स्तर पर छोड़ने का रिकार्ड रहा है। इस बार करोड़ों के उपकरण बाटने को ही लेकर क्षेत्र के दिव्यांग व जरूरतमंदों के लिए उपहार का पिटारा खोलना उनकी दरियादिली व जनहित की सोच को उजागर करता है। हालांकि यह केंद्र स्तर का बजट से होगा लेकिन अपने क्षेत्र की जनता को बड़े पैमाने पर स्वास्थ को लेकर जरूरतमन्दों की मदद कारगर साबित होगा जो जनता को अपनी तरफ आकर्षित करने का भी सफल प्रयोग साबित होगा। इस आयोजन से लोगों में हर्ष का माहौल है,बड़ी संजीदगी व उत्सुकता से भाजपा के कार्यकर्ता इस आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खासा छाप छोड़ने व अपनी कद्दावर क्षमता का लोहा मनवाना भी डॉ सरोज पांडेय की पहचान में शुमार है।

कार्यक्रम से संबंधित जारी पोस्टर व आवश्यक उपकरण की जानकारी (फ़ोटो)

इस आशय की जानकारी देते हुए पूर्व पार्षद दिनेश देवांगन ने खबर टाइम्स को जानकारी देते हुए बताया कि उपकरण प्राप्ति हेतु सम्बंधित व्यक्ति को अपना आधार कार्ड कॉपी (व अन्य कोई चिकित्सा प्रमाण पत्र हो तो) साथ लेकर निर्धारित तिथि 1सितम्बर को शिविर स्थल पर आना है ततपश्चात उपस्थित सभी चयनीत पंजीकृत हितग्राहियो को दिनांक 17 सितंबर को उनके आवश्यकता अनुरूप स्वास्थ्य संबंधी सामग्री का वितरण किया जाएगा। इस आयोजन में दिनेश देवांगन ने दुर्ग शहर सहित आसपास के लोगों से अपील किया है कि इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ दिलाने क्षेत्र के सभी दिव्यांगजनो तक इसकी सूचना पहुंचाने में मदद करें ताकि उन्हें इसका लाभ मिल सके। दिव्यांगजनो के अलावा बृद्धजनो का भी स्वास्थ जांच की जाएगी तथा आवश्यकतानुसार उन्हें भी उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। 

ध्यान दें- बंटेंगे ये उपयोगी उपकरण –

बुजुर्गों, दिव्यांग जनों, अन्ध मुक बधिर एवं निःशक्त जनों के लिए आवश्यक उपकरण का निःशुल्क वितरण शिविर में दिए जाने वाले उपकरणों की सूची :
1. ट्राइसायकल ( हस्तचालित व बैटरी चलित )
2. व्हीलचेयर
3. कमोड चेयर
4. सेंसर वाली छड़ी ( अंधों हेतु )
5. वॉकर
6. बैसाखी
7. शुगर मरीजों के पैरों के लिए फुट केयर किट ( चप्पल )
8. सर्वाइकल नेक कॉलर
9. घुटने, टखने व कूल्हे का सपोर्टर व पट्टा
10. श्रवण यंत्र
11. मंद बुद्धि बच्चों हेतु टैब व MSID किट
12. बच्चों का रोलेटर
13. कुष्ठ रोगियों को सेल फोन
14. नज़र का चश्मा.

Khabar Times
HHGT-PM-Quote-1-1
IMG_20220809_004658
xnewproject6-1659508854.jpg.pagespeed.ic_.-1mCcBvA6
IMG_20220801_160852

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button