उत्तरप्रदेशक्राइमप्रयागराज

प्रापर्टी डीलर को सरेराह जार्जटाउन में मारी गई गोली,अस्पताल में कराया गया भर्ती हालत गंभीर

प्रयागराज– प्रयागराज के सीएमपी डिग्री कालेज के पास जार्जटाउन में बुधवार की रात 40 वर्षीय प्रापर्टी डीलर को गोली मारी गई.मिली जानकारी अनुसार अनुज जायसवाल प्रापर्टी डीलर का काम करता है.गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी अनुज को स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.इस घटना को जार्जटाउन थाने के करीब सरेराह अंजाम दिया गया.घटना का कारण होटल न्यू साक्षी में कब्जे का विवाद बताया गया.

जख्मी अनुज जायसवाल की पत्नी शुभांगी गुप्ता ने अनुज की बहन ,बहनोई और अन्य तीन के खिलाफ पर घटना को अंजाम देने का आरोप और वहीं बहनोई पर गोली मरवाने का आरोप लगाया है.यह बताया गया कि रामबाग ईद गाह निवासी रामबाबू जायसवाल का बेटा अनुज जायसवाल प्रापर्टी डीलर है.वह किसी काम से बुधवार की शाम करीब 4 बजे घर से निकला था.रात करीब 8 बजे सीएमपी कालेज के पास कार में खून से लथपथ अनुज को देखकर पुलिस को सूचना दी गई.सूचना पाकर जार्जटाउन थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और जख्मी अनुज को स्वरूप रानी अस्पताल ले गए.वहां एसीपी राजेश कुमार यादव,डीसीपी सिटी दीपक भूकर पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल की जांच में जुटी.

अस्पताल में जख्मी अनुज को ले जाते हुए.

घटना की जानकारी पाकर आधे घण्टे बाद जख्मी अनुज की पत्नी शुभांगी भी छोटे बच्चे के साथ अस्पताल पहुंची जहां पति की स्थिति देख वह बदहवास हो गई.शुभांगी ने पुलिस के समक्ष आरोप लगाया कि अनुज की बहन होटल में करीब दो माह से पानी बन्द करवा रखा है.वह होटल पर कब्जा करना चाहती है और इसीलिए हमला करवाया गया है.पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल हमलावरों के बारे में पतासाजी करने में जुट गई है.

सात साल पहले भी चलवाई थी गोली- अनुज की पत्नी शुभांगी ने यह भी आरोप लगाया कि संपति के विवाद में करीब सात साल पहले भी उसके पति पर गोली चलवाई गई थी,जिसको लेकर कोतवाली थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया गया था.पुलिस को बताया गया कि अनुज की बहन अधिवक्ता के साथ प्रेम विवाह किया है और वह खुद भी वकालत करती है.संपत्ति पर कब्जे को लेकर पहले भी विवाद कई बार हो चुका है,हालांकि पुलिस इससे इतर भी घटना की जांच कर रही है.थाने से करीब 100 मीटर की दूरी पर हुई घटना.

क्या कहते हैं डीसीपी भूकर-

डीसीपी सिटी दीपक भूकर का कहना है कि संपत्ति के विवाद में युवक को गोली मारने की घटना सामने आई है.पीड़ित की बहन और बहनोई पर आरोप लगाया गया है.तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Khabar Times
HHGT-PM-Quote-1-1
IMG_20220809_004658
xnewproject6-1659508854.jpg.pagespeed.ic_.-1mCcBvA6
IMG_20220801_160852

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button