छत्तीसगढ़रायपुर

हिंदुत्व पर विशेष परिचर्चा- हिंदू राष्ट्र घोषित कराने हुआ शंखनाद

हिन्दू का पक्ष सत्य का पक्ष है,श्रीराम का आदर्श और श्री कृष्ण की नीति अपनाकर हिन्दू अपने को मजबूत करें,हिन्दू संगठित होकर आपसी भाईचारे को बढ़ाकर आगे बढें,हिन्दू राष्ट्र बनकर ही रहेगा बस वैदिक परंपरा का ख्याल रखें,सावधान रहें। राम व सर्व देवी देवताओं की शक्ति हमारे साथ है भयभीत होने की जरूरत नहीं-हिंदुत्व की विशेष परिचर्चा में एकजुट हो प्रखर हिन्दू वक्ताओं ने मुखर होकर रखे अपने विचार


      ( दिन्दुत्व पर विशेष परिचर्चा)

अब हिंदुस्तान को हिन्दुराष्ट्र घोषित कराने हिंदुत्व की पुकार

रायपुर में हिन्दू व हिंदुत्व को समझाने,कार्यशाला में उपस्थित गणमान्य नागरिक(फ़ोटो)

रायपुर (छत्तीसगढ) हिन्दू आज का नही, बल्कि वैदिक पुरातन आदिकाल से चिरजीवी धर्म है। यह जीवन पद्धति का संपूर्ण प्रवाह है। हिंदुत्व की रक्षा और पहचान बनाये रखना उसकी शक्ति को सूत्रपात करना हर हिन्दू का कर्तव्य व धर्म है। यह विचार और सार छत्तीसगढ़ की राजधानी में गुंजायमान तब हुआ जब देश के बड़े और प्रखर वक्ताओं ने हिंदुत्व को लेकर गर्जना कर रहे थे। ‘हिन्दू राष्ट्र-सुरक्षित राष्ट्र’विषय पर आयोजित सुशासनी कार्यशाला में प्रख्यात वक्ताओं ने शिरकत की। इस कड़ी में मंच पर उपस्थित सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि, श्रीरामचंद्र और सर्व देवी-देवताओं के आशीर्वाद हमारे साथ होने के कारण हिन्दुओं को भयभीत होने की कोई आवश्यकता नहीं है । शस्त्र हाथ में लेना आवश्यक नहीं है, अपितु कानूनी संघर्ष करने पर भी हम हिन्दुओं पर होनेवाला अन्याय दूर कर सकते हैं । हिन्दू बहुसंख्यक हों अथवा अल्पसंख्यक हो,हिन्दुओं का पक्ष सत्य है । इसलिए यदि हिन्दू न्यायालय में कानूनी संघर्ष करें,तो निश्चित ही अंतिम विजय हिन्दुओं की ही होगी. यह आयोजन अखिल भारतीय हिन्दू स्वाभिमान सेना,मिशन सनातन और हिन्दू जनजागृति समिति के संयुक्त तत्त्वाधान में संपन्न किया गया..

कार्यशाला में मंचस्थ अतिथि वक्तागण

इस ओजस्वी आयोजन में  प्रमुख वक्ता के रूप में शदानी दरबार तीर्थ के नवम पीठाधीश पू. डॉ. युधिष्ठिरलालजी महाराज, सनातन संस्था के धर्मप्रचारक पू. अशोक पात्रीकर, सुदर्शन न्यूज चैनल के प्रमुख संपादक और प्रबंधकीय संचालक श्री. सुरेश चव्हाणके,हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र और छत्तीसगढ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट, अखिल भारतीय हिन्दू स्वाभिमान सेना के संस्थापक अमित चिमनानी उपस्थित थे ।

अयोध्या तो एक झांकी है, हिन्दुओं के चार लाख मंदिर बाकी हैं – सुरेश चव्हाणके

हिंदुत्व कार्यशाला रायपुर में उद्बोधन देते हुए सुरेश चव्हाणके

उक्त कार्यक्रम में “सुदर्शन चैनल”के प्रमुख संपादक सुरेश चव्हाणके ने कहा कि,हमें हिन्दू और हिन्दुत्व को समझ लेना आवश्यक है.हिन्दुओं के संगठित होने और हिन्दू राष्ट्र स्थापित होने पर ही वास्तविक रूप से हिन्दू सुरक्षित होंगे.उन्होंने कहा कि हिन्दू महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं,हिन्दू लडकियां सुरक्षित नहीं हैं,हिन्दू परंपराएं सुरक्षित नहीं हैं, हिन्दू धर्म सुरक्षित नहीं है, इसके लिए हमें हिन्दू राष्ट्र स्थापित करना आवश्यक है। सुरेश चव्हाण ने कहा कि हिन्दुओं पर होनेवाले अन्याय के विरुद्ध सुदर्शन चैनल आवाज उठा रहा है । छत्तीसगढ में धर्मपरिवर्तन और गो-तस्करी की समस्याएं गंभीर हैं । यह रोकना हो, तो राजनीतिक दल के रूप में विचार न करते हुए हम सबको संगठित होना चाहिए । व्यक्ति किसी भी दल का हो; परंतु उसे धर्म, राष्ट्र एवं हिन्दुत्व के लिए कार्यरत रहना चाहिए । अयोध्या की श्रीरामजन्मभूमि हमें मिल गई है,परंतु अभी और आगे बहुत कुछ करना बाकी है,उन्होंने आगे कहा कि, अयोध्या तो एक झांकी है,हिन्दुओं के चार लाख मंदिर बाकी हैं.

इस दौरान शदानी दरबार के नवम पीठाधीश पू. युधिष्ठिरलालजी महाराज ने कहा कि,हिन्दू संगठनों ने एकत्रित होकर यह जो आयोजन किया है व अभिनंदनीय है.उन्होंने कहा कि,हिन्दू ऐसे ही संगठित होते रहे तो हिन्दू राष्ट्र बनना दूर नहीं है.महराज ने कहा कि संत समाज और शदानी दरबार हमेशा ही ऐसे कार्य में सदैव साथ रहेंगे.

सनातन संस्था के धर्मप्रचारक संत पू. अशोक पात्रीकर ने कहा कि,हिन्दुओं के 33 कोटि देवताओं का विशिष्ट कार्य है. धर्मकार्य करने के लिए संबंधित देवताओं के आशीर्वाद पाने सबको उपासना करना आवश्यक है.उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म पर बढ रहे विविध जिहादी संकट दूर करने के लिए हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करना ही एकमात्र उपाय है.

हलाल मुक्त दीपावली’ मनाने का संकल्प करें- सुनील घनवट

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अगले वक्ता के रूप में सुनील धनवट ने कहा कि,’हलाल’शब्द केवल प्राणियों के मांस तक सीमित नहीं रह गया है, अपितु खाद्यपदार्थ, मॉल और’मैकडोनल्ड’ं जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भी हलाल सर्टिफिकिट ले रही हैं.हलाल सर्टिफिकिट देनेवाली संस्थाएं आतंकवादी कार्यवाहियों में गिरफ्तार किए गए, आतंकवादियों को कानूनी सहायता कर रही हैं .इसलिए हमें ‘हलाल प्रमाणित’उत्पादनों का बहिष्कार करना चाहिए । इस वर्ष हम राज्य में ‘हलालमुक्त दीपावली’मनाने का निश्चय करेंगे,यह आवाहन हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र और छत्तीसगढ राज्य संगठक सुनील घनवट ने किया.उन्होंने कहा कि, हिन्दुत्व का कार्यक्रम सबको राजनीतिक कार्यक्रम लगता है,परंतु आज केवल हिन्दुओं का हिन्दुत्व कार्यक्रम हो सकता है, यह सिद्ध हुआ है.आगे छत्तीसगढ़ के संदर्भ में कहा कि, अब हमें गढबो नवा छत्तीसगढ’के नारे लगाने की अपेक्षा ‘गढबो हिन्दू राष्ट्र छत्तीसगढ’ ऐसा उद्घोष करना चाहिए.

उक्त कार्यक्रम में अखिल भारतीय हिन्दू स्वाभिमान सेना के संस्थापक अमित चिमनानी ने कहा कि,अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन और सुरेश चव्हाणके के समर्थन में सर्व समाज और पूर्ण छत्तीसगढ है.छत्तीसगढ की भूमि ऐतिहासिक और आध्यात्मिक भूमि है, स्वामी विवेकानंदजी की कर्मभूमि है । माता कौशल्या की जन्मस्थली है.इस भूमि से अनेकों में शौर्य उत्पन्न होता है.‘गर्व से कहो हम हिन्दू हैं !’ ऐसा कहते हुए भगवे की शक्ति हमें ध्यान में लेनी पडेगी । हिन्दू कहीं भी अडचन में हो, तो हमें उसकी सहायता करनी चाहिए । हम सबको संगठित रूप से कार्य करना चाहिए ।

परिचर्चा का उद्देश्य मदन मोहन उपाध्याय ने स्पष्ट किया. स मिशन सनातन के संस्थापक मदन मोहन उपाध्याय और हिन्दू जनजागृति समिति की अनुभूति टवलारे ने कार्यक्रम का सूत्रसंचालन किया । कु. अरायाना चिमनानी और कु. वैष्णवी उपाध्याय इन दो छोटी रणरागिनियों ने गीत और कविता के माध्यम से हिन्दू धर्मरक्षणार्थ कार्यरत होने के लिए हिन्दू समाज का आवाहन किया । इस समय सम्मान चिन्ह देकर वक्ताओं का सत्कार किया गया तथा सक्रिय हिन्दुत्वनिष्ठ पदाधिकारियों का भी सत्कार मंचस्थ अतिथि व वक्ता सुरेश चव्हाणके के कर कमलों से किया गया.

कार्यक्रम में अखिल भारतीय हिन्दू स्वाभिमान सेना, मिशन सनातन, हिन्दू जनजागृति समिति, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, शदानी दरबार, सनातन संस्था आदि विविध संगठनों के 800 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।(प्रेस विज्ञप्ति)

 

Khabar Times
HHGT-PM-Quote-1-1
IMG_20220809_004658
xnewproject6-1659508854.jpg.pagespeed.ic_.-1mCcBvA6
IMG_20220801_160852

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button