प्रयाग विधि महाविद्यालय में पौधरोपण : “वन महोत्सव” कार्यक्रम के आयोजन में लगाये 80 औषधीय पौधे।
एल एल बी के विद्यार्थियों ने पौधरोपण कर मनाया वन महोत्सव : संकल्पित होकर पौधों की करेंगे सेवा,औरों को करेंगे प्रेरित!
प्रयागराज- राष्ट्रीय स्तर पर पर्यावरण को प्रभावी बनाने व उसे संरक्षित करने का अभियान “वन महोत्सव” देश भर में चलाया जा रहा है। उसी कड़ी को जोड़ते हुए जिले के प्रयाग विधि महाविद्यालय प्रांगण में पौधरोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर फलदार व औषधीय पौधो को कालेज परिसर में लगाया गया,जिसमे जामुन,अमरूद,अर्जुन,नीम,पीपल,बरगद,अशोक,अमलतास,गुड़हल,आम आदि की रोपाई हुई। कार्यक्रम का आयोजन आर.के.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के तत्वाधान में प्रयाग लॉ कॉलेज नैनी में आयोजित किया गया था।
पौधरोपण के दौरान कालेज के प्राचार्य डॉ मुहम्मद जफ़र ,रजिस्टार अनुज शुक्ला,कालेज के समस्त प्राध्यापक व एल एल बी व बी ए एल एल बी के विद्यार्थियों ने लगभग 80 फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया।
पौधे हमारे जीवन आधार, कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं – प्राचार्य
पेड़ पौधों का जीवन मे क्या महत्व है,हमें पौधों का रोपण क्यों करना चाहिए,इस विषय पर प्रकाश डालते हुए प्रयाग लॉ कालेज नैनी के प्रिंसिपल ने उपस्थित पर्यावरण प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन के जीवनदाता हैं,क्योंकि ये हमे हमेशा आक्सीजन प्रदान करते हैं जिसकी वजह से प्राणी जीवित है। इसलिए हम सबको तथा हर व्यक्ति को कम से कम 1 पौधा अवश्य लगाना चाहिये। ताकि पर्यावरण में ऑक्सीजन लेवल हमेशा बना रहे जिससे जीवन स्वस्थ व गतिशील बना रहे। बता दें कि जुलाई अगस्त माह में बारिश की धूम रहती है,जिससे पेड़ पौधे अधिक लगाए जाते हैं।शासन ने इसकी अनिवार्यता को एक अभियान के रूप में देशभर में “वन महोत्सव” का साप्ताहिक प्रोग्राम बनाया है।
वृक्ष हैं तो वन हैं,वन हैं तो हम हैं;आओ लगाएं पौधे- राजवीर मिश्रा लॉ स्टूडेंट..
पेड़ पौधों की व्यापकता व आवश्यकता को देखते हुए जीवन का पर्याय बन चुके पौधरोपण के महत्व पर वन महोत्सव कार्यक्रम में कालेज के लॉ 4 सेमेस्टर का छात्र राजवीर मिश्रा ने कहा कि हम सब युवाओं को अपना जीवन व भविष्य बचाने आगे आना होगा क्योंकि वृक्ष हैं तो वन हैं पृथ्वी है,वन हैं तो हम हैं,जिसके लिए पौधरोपण जरूरी है। राजवीर ने युवाओं से पर्यावरण को संरक्षित व हराभरा रखने,आगे आने की अपील की है।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालयीन छात्र- छात्राओं के अलावा कालेज के सहायक प्राध्यापक अमित पांडेय,सौरभ पांडेय,डॉ अंजना यादव,नीति अलेक्जेंडर,अनुज कुमार,पंकज तिवारी ,बी ए एल एल बी चौथे सेमेस्टर के लॉ स्टूडेंट राजवीर मिश्रा सहित अन्य छात्र छात्राएं उपस्थिति दर्ज कराते हुए पौध रोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लिया।