एसबीएम इंटर कालेज मानस नगर में प्रयाग लॉ कालेज नैनी ने किया विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन :
प्रयागराज – जिले के नैनी में स्थित सरस्वती बाल मन्दिर इंटर कालेज में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। साक्षरता शिविर का आयोजन प्रयाग लॉ कालेज नैनी के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। इसका उद्देश्य 12 वीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कानून की जानकारी देना व उन्हें समाज के बारे में नैतिक कर्तव्यों के प्रति एवं संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी देना था। महाविद्यालयीन विधि के छात्रों द्वारा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को सकारात्मक ऊर्जा के साथ नैतिकता व कानून ,यातायात नियम, बालिका शिक्षा,शिक्षा के अधिकार , वीमेन सेल्फ डिफेंस आदि विषय के बारे में जागरूक किया गया, जानकारी दी गई।
जागरूकता विषय बैनर पोस्टर के साथ विधि महाविद्यालय के छात्रों ने बड़ी ही रोचकता के साथ सरल व सहज भाषा मे उदाहरण पेश किया। कार्यक्रम के दौरान लॉ कॉलेज के प्राचार्य मो.जफ़र ने इस शिविर का उद्देश्य बताते हुए कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के वंचित समुदायों को कानून व सँविधान में प्रदत्त अधिकारों के बारे में जानकारी मुहैया कराना तथा शहरी मलिन बस्तियों में जाकर उन्हें विधिक विषयों व अन्य मौलिक अधिकारों के बारे जागरुक कर सकारात्मक व रचनात्मक गतिविधियों में एक्टिव करना हमारे शिविर का उद्देश्य है।
इस आयोजन की सार्थकता की सराहना सरस्वती बाल मन्दिर इंटर कालेज के प्रिंसिपल रामनारायण मिश्र ने की । महाविद्यालय की लॉ स्टूडेंट सत्या शुक्ला व नेहा शाह ने स्कूल की छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की जानकारी देते हुए विषम परिस्थितियों से अपना बचाव करने के टिप्स बताए तथा उन्हें कानून में व पुलिस द्वारा क्या सहायता मिल सकती है उसके बारे में बताया । 1090 वीमेन हेल्प लाइन नम्बर पर काल कर किस तरह से अपनी रक्षा व सहायता की जा सकती है,उसे बताया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता पर भी फोकस किया गया।
प्रयाग विधि महाविद्यालय के भविष्य के अधिवक्ताओं के द्वारा कानून विषय पर चार्ट तैयार किया गया था। नशा मुक्ति पर प्रकाश डॉलते हुए नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी जानकारी दी गई। आजकल हो रहे मोबाइल व नेट के माध्यम से सायबर ठगी व ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। इस युवा पंचायत में गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतने तथा यातायात नियमों की जानकारी भी बच्चों को दी गई। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए उनकी सहायता कैसे लेनी है यह भी इस शिविर में उल्लेखित किया गया । स्कूली छात्र- छात्राओं ने बड़े ही प्रसन्नता से ध्यानपूर्वक बातों को सुना तथा जानकारी प्राप्त की। कालेज के लॉ प्रकोष्ठ के आयोजको ने बताया कि इसी तरह से आगे भी स्कूल,कालेजों,सुदूरवर्ती गावों,व बस्तियों में विधिक साक्षरता विषयक जनसुनवाई करते हुए उन्हें जागरूक किया जाएगा आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
इस दौरान प्रयाग विधि महाविद्यालय के विधि विभाग के छात्र- छात्रा विशेष रूप से राजवीर मिश्र,विशाल राय,रुचि यादव,सत्या शुक्ला,देवेंद्र सिंह,रोहित मिश्र,बादल सिंह एवं नेहा शाह सहित स्कूल के शिक्षक -शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित रहे।