
दिल्ली /एनसीआर- दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र की घटना सामने आई है.जिसमे एक नवयुवक की हत्याकर दी गई है.मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है.वजीराबाद थानांतर्गत बुराड़ी-पुस्ता मार्ग के यमुना किनारे की घटना है जिसमे झाड़ियों के बीच एक नवयुवक की लाश बरामद की गई है,जिसकी शिनाख्त गौरव नामक नवयुवक के रूप में हुई.

घटना बीती रात की बताई जा रही है.मृतक बुराड़ी के एक मॉल में काम करता था,रोज की भांति बीती रात को भी मॉल बन्द कर घर के लिए निकला था लेकिन देर रात तक घर नही पहुंचा.परिजनों ने बताया कि देर रात जब गौरव घर नही पहुंचा तो उसके मोबाइल पर संपर्क किया गया लेकिन फोन स्विच ऑफ था.परिजनों ने बताया कि उन्हें पुलिस द्वारा जब एक लाश मिलने की खबर दी गई तब जाकर घटना स्थल पर गौरव की शिनाख्त की गई.परिजनों ने बताया कि गौरव के सिर,गला और सीने पर चोट के निशान मिले हैं जिससे साफ जाहिर होता है कि उसकी हत्या की गई है.अभी तक हत्यारों का पता नही लगाया जा सका है.
घटना की तफसीश में इलाकाई पुलिस जुटी हुई है.मौके पर डीसीपी सहित वजीराबाद की पुलिस पहुंचकर छानबीन कर रही है.फिरहाल,पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि इस घटना को अंजाम देने वालों की कोई सुराग हाथ नही लगा है,जल्द ही इसका पता लगा लेने की बात कही है.
घटना स्थल पर लगी भीड़ में जुटे स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका सुनसान रहता है.सड़क से लगी छोटी छोटी दीवाल और घनी झाड़ियों की वजह से आये दिन यहां घटनाएं होती रहती हैं,इस पर न तो पुलिस कुछ कर पा रही है और न ही झाड़ियों को साफ किया जा रहा है.सड़क पर बिजली के खम्भे और लाइटें तो लगी हैं लेकिन समुचित प्रकाश न होना भी एक वजह है.इस घटना से आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है.