रायगढ़– आर्थिक अपराध और कर्तव्य व दायित्व में लापरवाही बरतने पर एक पंचायत सचिव को निलंबन की सजा भुगतनी पड़ी। मामला जिले के जनपद पंचायत अंतर्गत ग्रामपंचायत गोड़ीहारी का है। जहां 15 वें वित्तीय व शौचालय निर्माण की राशि मे अनियमितता पाई गई। पंचायत सचिव दौलतराम जायसवाल को इसका जिम्मेदार माना गया और निलंबन की कार्रवाई की गई।
निलंबन की कार्रवाई जिला पंचायत सीईओ के जांच कराने पर हुई। कलेक्टर के निर्देश पर जिलापंचायत सीईओ ने पदस्थ पंचायत सचिव के कार्यों व योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर धरातलीय जांच कराई जिसमे पंचायत सचिव पर लगाये गए आरोप सही पाए गए,जिसके जबाब में सचिव को निलंबित कर दिया गया । यह निलंबन आर्थिक अनियमितता के अपराध को सही पाए जाने पर हुआ है।