गांव गांव में लगेंगे ओपन एअर जिम,बनेंगे खेल स्टेडियम.युवा खूब खेलें पैसों की कोई कमी नही है-योगी आदित्यनाथ
प्रयागराज में खेल महोत्सव में यूपी सीएम ने की घोषणा.बदलेगी युवाओं की तश्वीर,बनाएगे खेल में कैरियर.
गाँव स्तर पर खोले जाएंगे ओपन एअर जिम और जिलेवार स्टेडियम,युवान खेल में गढ़ेंगे इतिहास- योगी आदित्यनाथ
प्रयागराज – अब हर गाँव मे फिटनेस का रखा जाएगा ख्याल.इसके लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्रामस्तर पर ओपन एअर जिम लगाने की खूबसूरत पहल की है.खेल महोत्सव के समापन आयोजन में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि,अब ग्रामीण युवाओं को खेल सुविधाओं व फिट रहने के लिए अन्यत्र भटकने की जरूरत नही है. युवाओं के खेल व स्वास्थ्य का ख्याल प्रदेश सरकार रखेगी जिसके लिए मिनी स्टेडियम व स्टेडियम का निर्माण भी जिलेवार किया जाएगा.
उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी ने प्रयागराज के अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स में कही.प्रयागराज का विख्यात म्योहाल स्टेडियम के 50 साल पूरे होने पर सात दिवसीय खेल महोत्सव के सम्मान समारोह में बतौर अतिथि पधारे सीएम ने अंतराष्ट्रीय ओलंपिक पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में कहा कि,हमारे प्रदेश के युवा राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचाइयां छू रहे हैं उनका ख्याल रखना सरकार का दायित्व है.उन्होंने कहा कि खेल को और अधिक सुगम बनाने एवं कैरियर में ऊंचाई पाने को लेकर अब राज्य सरकार हर गाँव मे खेल का वातावरण निर्मित कराने की पहल करेगी.सीएम ने कहा कि हर गाँव मे मनरेगा,पंचायती राज,युवा खेल विभग समेत अन्य विभागों की मदद से ओपन जिम का निर्माण कराया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा खूब खेलें,उड़ान भरें पैसों की सरकार के पास कोई कमी नही है.सुनियोजित निवेश की दरकार के साथ इसे और बेहतर बनाया जा सकेगा.सीएम योगी का कहना था कि जनभागीदारी तय करते हुए निजी खेल अकादमियों को भी इस प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि खेल में युवा कैरियर बना सकें.हम युवाओं को बेहतर भविष्य देने की ओर अग्रसर हो रहे हैं.इस दौरान अंतराष्ट्रीय स्तर पर ओलंपिक पदक जीतने वाले चार खिलाड़ियों का सम्मान किया गया.खिलाड़ियों को सम्मानित करने के दौरान उनका कहना यह भी था कि कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेताओं तथा प्रतिभाग करने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को सरकार की तरफ से सम्मानित किया जाएगा. ओलंपिक पदक विजेताओं तथा उसमे भाग लेने वाले खिलाड़ियों का सम्मान पहली बार किया गया है,जल्द ही कॉमनवेल्थ गेम्स के खिलाड़ियों के सम्मान में भी आयोजन किया जाएगा.इस दौरान मंचस्थ सुप्रीम कोर्ट के जज विक्रम नाथ ने म्योहाल स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स जो कि अब अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स हो गया है,उससे निकलने वाले खिलाड़ियों का जिक्र कर 50 साल की उपलब्धि पर प्रकाश डाला.
कार्यक्रम के दौरान मंच पर उपस्थित उप-मुख्यमंत्री डॉ बृजेश पाठक,उद्योग मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता “नंदी”,ने केंद्र व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की उपलब्धि को गिनाते हुए बेहतर कदम उठाए जाने पर प्रकाश डाला.खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरिज चन्द्र यादव ने मंचस्थ अतिथियों का सम्मान किया तथा अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया.