छत्तीसगढ़रायपुर

हरेली त्योहार पर सीएम ने बेचा 20 रुपये में गौमूत्र,महतारी न्याय रथ को हरी झंडी दिखा किया रवाना.

हरेली त्योहार पर दोनों योजनायें महिलाओं को समर्पित,एक तरह से महिला स्वावलंबन व सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा।

रायपुर – छत्तीसगढ़ की राजधानी में हरेली तिहार की धूम के बीच सौगातों की झड़ी देखने को मिली.ये सौगात महिलाओं को समर्पित किये गए। पहली सौगात गौमूत्र खरीदी जिसको महिला स्व सहायता को बेचने को मिलेगा जिससे समूह की बहने मुनाफा भी कमाएंगी, दूसरा “महतारी न्याय रथ ” की शुरुवात जिससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री आवास में आयोजित हरेली तिहार उत्सव में अपने घरवालों के साथ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने पूजा अर्चना की साथ ही गौधन योजना के तहत गौमूत्र खरीदी योजना की शुरुवात भी की।  मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से 20 लीटर गौ मूत्र बेचा। जिसकी कीमत उन्होंने 20 रुपया लिया। मतलब सरकार अब गौमूत्र बेचेगी । यह रुपया मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किया जाएगा। उन्होंने इसकी शुरुवाती बोहनी चंदखुरी की निधि स्व-सहायता समूह को बेचकर की है। 

गौमूत्र बेचते हुए सीएम भूपेश बघेल

सीएम ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ में गौ मूत्र से जैविक उर्वरक बनेंगे,उन्होंने दो प्रकार के उर्वरकों का नाम भी गिनाया,पहला जीवामृत और दूसरा ब्रह्मास्त्र ! सीएम ने कहा कि, इस जैविक उर्वरक से रासायनिक उर्वरकों की छुट्टी हो जाएगी ,यूरिया व पोटाश की जगह यही जैविक उर्वरक प्रयोग किये जाने की बात किसानों के समक्ष किया । स्वसहायता के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना भी सीएम ने किया । उन्होंने कहा कि एक दिन हमारा प्रदेश जैविक प्रदेश कहलायेगा इसकी शुरुवात आज इस पवित्र किसानी के पहले त्योहार से की जा रही है। उन्होंने गोबर खरीदी योजना की उपलब्धता की बात दुहराते हुए बताया कि गोबर खरीदी से 150 करोड़ की आमदनी हुई है साथ ही साथ,संचालित सभी गौठानों से 300 करोड़ का मुनाफा होना बताया है।

गौमूत्र की कीमत 20 रुपये लेते हुए सीएम भूपेश बघेल

  उन्होंने मंच से ही भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि जब से छ्त्तीसगढ शासन गोबर की खरीदी शुरू की है,तब से भाजपाइयों का दिमाग खराब हो गया है। शायद इसे ऐसे भी समझा जा सकता है, गोबर खरीद रही भूपेश सरकार और भर गया भाजपा के दिमाग मे. इस मौके पर सूबे के मंत्री,स्व-सहायता समूह की महिलाएं व किसान उपस्थित थे। मंच से आकर सीएम भूपेश ने अपने पिता नंदकुमार बघेल का पैर छू कर आशीर्वाद लिया। मंत्री अकबर के बगल बैठ कर मंचीय कार्यक्रमों का आनंद उठाया। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,अमरजीत भगत,कवासी लखमा,मोहम्मद अकबर सहित अन्य मंत्री विधायक व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 महतारी न्याय रथ को हरी झंडी दिखाकर की शुरुवात- हरेली तिहार के अवसर पर इस रथ को हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रवाना किया। यह रथ हर जिले में जाकर महिलाओं के सशक्तिकरण को बल देगा। इस रथ में एलईडी के माध्यम से शार्ट फिल्में,ब्रोशर व सन्देश प्रसारित किए जाएंगे जो महिलाओं के संवैधानिक व कानूनी अधिकारों को दिखाएगा व बताएगा। यह पहल राज्य महिला आयोग द्वारा की गई है। इस मौके पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक मौजूद थीं। भूपेश बघेल ने इसकी शुरुवात करने पर कहा कि हमारे प्रदेश की हमारी माताएं बहने अपने कानूनी व संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक व सजग हो सकें इसलिये इस महतारी न्याय रथ योजना की शुरुवात आज की जा रही है। यह रथ हर जिले में दौड़ेगा और विधिक जानकारी प्रसारित करेगा। इस मौके पर महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया व राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक उपस्थित रहीं । 

महतारी न्याय रथ की हरी झंडी दिखाते हुए सीएम भूपेश बघेल व किरणमयी नायक

 

Khabar Times
HHGT-PM-Quote-1-1
IMG_20220809_004658
xnewproject6-1659508854.jpg.pagespeed.ic_.-1mCcBvA6
IMG_20220801_160852

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button