
संवाददाता (रायपुर)- बारिश का सबको रहता है इंतजार क्योंकि वर्षा का जल ही सृजन का मूल है। आषाढ़ का पहला दिन है और बादल घिर आये, आसमान में लपक गरज भी दिखाई सुनाई पड़ने लगी। आसमान में बादल देखकर किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। ज्येष्ट पूर्णिमा के बाद का पहला दिन आषाढ़ परवा कहलाता है। आज मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो रही है। छत्तीसगढ़ में भी बारिश शुरू हो गई। धमतरी,रायपुर, दुर्ग भिलाई,कवर्धा में बारिश हो रही है। काफी गर्मी रही अब कुछ निजात मिलेगी।