22 वर्षीय युवक की मौत पर लोगों ने किया चक्काजाम,बीच बचाव करने पहुंचे एसडीएम ने विधायक को निकाला सुरक्षित
रीवा/सिरमौर-विंध्य क्षेत्र के रीवा जिला अंतर्गत सिरमौर में सनसनी खेज खबर सामने आई है.क्षेत्र के मंटेना नहर में एक 22 वर्षीय युवक की डूबकर मौत हो गई.मंगलवार की दोपहर 2 बजे अपने दोस्तों के साथ टीएचपी जंगल के पास नहर में सेल्फी लेते समय पानी मे गिर गया,पानी का बहाब तेज होने व नहर की गहराई होने के कारण डूब गया.हादसा देख दोस्तों ने परिजनों को खबर दी तथा पुलिस को सूचना दी गई.मौके पर पुलिस पहुंचकर बचाव दल के सहयोग से रेस्क्यू शुरू कराया,लेकिन सफलता नही मिल पाई.
वजह सामने आई कि नहर की गहराई है और पानी का बहाव तेज है,इस पर नहर विभाग तथा वाण सागर टीएचपी के कर्मचारियों के सहयोग से नहर का पानी बन्द कराया गया,बुधवार की शाम पुनः रेस्क्यू किया गया बड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम को नहर के कुंड के पास लाश पड़ी मिली.परिजनों ने दीपू गुप्ता पुत्र रज्जू गुप्ता के रूप में शिनाख्त किया.जो कि सिरमौर नगर परिषद का निवासी बताया गया.
मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीओपी नवीन तिवारी ने पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया,पोस्टमार्टम बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार गुरुवार को किया.पूरे क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना से लोग शोक संतप्त दिखे.
आक्रोशित भीड़ ने घेरा विधायक को-
रेस्क्यू में देरी होने व हलाहवाली करने पर स्थानीय गुस्साई भीड़ ने चक्काजाम किया.उनका कहना था कि एक नहर में डूबे युवक को ढूढने में 26 घण्टे लगा दिए गये, यदि पुलिस व रेस्क्यू टीम चाहती तो जल्दी भी खोजखबर की जा सकती थी.इस बात व लापरवाही को लेकर गुस्साए नगर के लोगों ने डभौरा-क्योटी रोड को जाम कर दिया.खबर सुनकर स्थानीय विधायक दिव्यराज सिंह पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त कर रहे थे.तभी खबर मिली कि आक्रोशित होकर लोगों ने चक्का जाम कर दिया है.विधायक समझाइस देने उक्त स्थल पर पहुंचे लेकिन उन्हें वहां जनसमूह का कोपभाजन बनना पड़ा.भीड़ में ही विधायक मुर्दाबाद के नारे सुनाई देने लगे.खबर यह भी है कि विधायक से लोगों ने बदसलूकी करते हुए उनकी गाड़ी के सीसे को छतिग्रस्त करने तथा विधायक से हाथापाई करने पर आमादा हुए.हालांकि इसे प्रतिद्वंदिता का सबब करार दिया जा रहा है.राजनैतिक अमलीजामा पहनाते हुए कुछ लोगों का कहना है कि दिव्यराज सिंह वहां राजनीति करने पहुंचे थे,भाजपा की सरकार है,विधायक भी भाजपा के हैं और प्रशासन भी भाजपा का है,तो फिर रेस्क्यू ऑपरेशन व पुलिस टीम ने युवक को ढूढने में इतना वक्त क्यों लगाई.इसी बात को लेकर स्थानीय विधायक से लोग नाराजगी व्यक्त कर रहे थे तभी जोर जोर से मुर्दाबाद के नारे लगने शुरू हो गए और हाथापाई,बीचबचाव की नौबत आ पहुंची.
एसडीएम व एसडीओपी ने पहुंचकर किया बीच बचाव-
मामले को तूल पकड़ते देख सिरमौर एसडीएम भारी मात्रा में पुलिस बल व आला अधिकारियों समेत घटना स्थल पहुंचकर भीड़ को खदेड़ कर विधायक को सुरक्षित निकाल ले गए.शोक संवेदना को उग्र आंदोलन में बदलने वाले लोगों की शिनाख्त वायरल वीडियो के माध्यम से की जा रही है.