
दिल्ली– इस बार के आई पी एल में चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे ने कमाल कर दिखाया।शिवम ने 2023 के इस सीजन में सीएसके की कई जीतो में अहम योगदान दिया है।16 मैचों की 14 पारियों में 38 के औसत से 418 रन बनाए।उल्लेखनीय बात यह रही कि उन्होंने 158.33 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए जो जबरदस्त माना जा रहा है।
धोनी ने दी खुलकर खेलने की आजादी,जड़े छक्के
छक्के मारने के मामले में वे आरसीबी के फाफ डुप्लेसी(36 छक्के) के बाद दूसरे स्थान पर रहे.दुबे ने 35 छक्के जड़े हैं.इस जबरदस्त बैटर के प्रदर्शन में सीएसके के कप्तान एम एस धोनी का अहम रोल है।क्योंकि धोनी ने उन्हें खुलकर खेलने की आजादी दी,धोनी ने कहा खुलकर बिंदास खेलो शिवम,इतना सुनते ही शिवम ने बिंदास खेलना शुरू किया और छक्के लगाने लगे.
जोरदार बैटिंग कर छक्कों की बौछार कर शिवम ने विपक्षी टीम के बालरों के नाक में दम कर दिया.यहीं नही रुकते हुए शिवम दुबे ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आईपीएल के फाइनल में 21 गेंदों पर नाबाद 32 रन की पारी खेली थी जिसमे दो छक्के भी शामिल रहे.इसका श्रेय कप्तान एम एस धोनी को देते हुए शिवम ने कहा कि उन्होंने मुझ पर भरोसा व विश्वास जताया.शिवम कहते हैं कि कप्तान धोनी ने कहा कि बिंदास होकर खेलो शिवम,धोनी ने कहा कि तू बिंदास होकर खेल जैसा चाहता है,और मैने वैसे ही बिंदास होकर खेला नतीजा बेहतर रहा.