जनजागरूकता ; पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने गंगा तट पर हुआ आयोजन
महापौर अभिलाषा नंदी गुप्ता ने दिलाई लोगों को शपथ
प्रयागराज- पॉलिथीन मुक्त शहर बनाने हेतु गंगा तट पर जनजागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रयागराज नगर निगम की महापौर अभिलाषा नंदी गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुईं। नगर निगम प्रयागराज के द्वारा संगम तट प्रयागराज में सिंगल यूज़ पालीथीन मुक्त प्रयागराज हेतु प्रयाग रन और जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गंगा विचार मंच प्रयागराज की तरफ से टीम लीडर नीलम शुक्ला और मृणाली मिश्रा ने महापौर को कैप भेंट कर स्वागत किया । इस दौरान साथ में जिला संयोजक संजय श्रीवास्तव, सुमन बाला, राकेश मिश्रा, जवाहर पांडे, कैप्टन सुनील निषाद प्रांत सह संयोजक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज की महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अभियान में शामिल होना होगा। पालीथीन ने प्रयागराज शहर को कचरे का शहर बना दिया है। उन्होंंने कहा कि जागरूकता व सहभागिता ही इसे सार्थक बना सकती है। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन मानव जीवन व पर्यावरण दोनों को बुरी तरह नुकसान पहुंचा रही है अतएव इसे अपने जीवन मे अपनाकर पॉलीथिन का यूज न करते हुए पर्यावरण को व शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग किया जाय।
उन्होंने उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता,जल संरक्षण और सिंगल यूज़ पालीथीन मुक्त प्रयागराज के लिए संकल्प भी दिलाया गया।
इसके पूर्व स्वयंसेवी संस्थाओं ने नाटक के माध्यम से लोगों को पालीथीन के नुकसान के बारे में बताया।
संकल्प के बाद नगर निगम के अधिकारी गण, पार्षद गण, नमामि गंगे गंगा विचार मंच पूरी टीम ने वीआईपी घाट से लेकर संगम नोज तक पालीथीन कचरे को एकत्रित कर उसे निस्तारित कराया।