सेंट्रल डेस्क- प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अंसगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को 3 हजार रुपये मासिक प्रदान किया जाएगा। प्राप्त जानकारी अनुसार इस योजना का लाभ केंद्र सरकार के “प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना” के तहत दिया जाएगा। जिसमे कुछ पैसे निवेश करने होंगे।
असंगठित क्षेत्र के लोगों को मिलेगा लाभ –जो लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकेगा। इस वर्ग में रेहड़ी पटरी पर लगाने वाले,भवन निर्माण कार्य करने वाले,स्ट्रीट वेंडर तथा मिड डे मील का कार्य करने वाले लोग शामिल हैं। जिन लोगों की आय 15 हजार रुपये मासिक से कम होगी उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा।
इस प्रकार मिलेगा लाभ-
इस योजना में आपको अपनी उम्र के हिसाब से 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक का निवेश करना होता है। यदि इस योजना से जुड़ने वाले व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष है तो उसको 55 रुपये, यदि उम्र 30 वर्ष की है तो 100 रुपये तथा यदि उम्र 40 वर्ष तक की है तो 200 रुपये प्रति माह जमा करने होते हैं। आपकी उम्र के 60 वर्ष पूरे होने के बाद सरकार आपको प्रति माह 3 हजार रुपये की पेंशन प्रदान करती है। इस प्रकार कोई भी असंगठित वर्ग का व्यक्ति “प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना” का लाभ प्राप्त कर सकता है।