ब्रह्मास्त्र फ़िल्म हुई ऑनलाइन ठगी की शिकार हो गई लीक
ब्रह्मास्त्र हुई ऑनलाइन ठगी की शिकार,लांचिंग के समय ही हो गई ऑनलाइन लीक
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मोस्ट अवेटेड फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिला. यह फिल्म करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस, निर्देशक अयान मुखर्जी, रणबीर और आलिया के लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट रही है. रिपोर्ट्स और आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस टिकट बुकिंग के तौर पर 1.31 लाख टिकट बेच दिए थे. अब इसके मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है. ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई है.
ब्रह्मास्त्र ऑनलाइन लीक
ब्रह्मास्त्र फिल्म की समीक्षा मिली-जुली रही है, लेकिन ज्यादातर लोग फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि, फिल्म के ऑनलाइन लीक होने से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भारी असर पड़ सकता है, क्योंकि ऐसे लोग हो सकते हैं, जो इसे तमिलरॉकर्स, मूवीरुलज, फिल्मीजिला, टेलीग्राम और अधिक टोरेंट साइट्स जैसी साइटों पर ऑनलाइन देखने के शिकार हो सकते हैं. दिलचस्प बात यह है कि स्टार इंडिया ने दिल्ली हाईकोर्ट में ऑनलाइन पायरेसी साइट्स की वजह से होने वाली परेशानी को लेकर अपील की थी और कोर्ट ने ऐसी 18 दुष्ट साइटों को ब्लॉक कर दिया था.
अब तक की सबसे महंगी फिल्म है ब्रह्मास्त्र
हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म करार दी जा चुकी ब्रह्मास्त्र की कहानी को अपनी सोच से निकालकर परदे तक लाने में 11 सालों का लंबा समय लगा है. फंतासी और एडवेंचर जॉनर वाली कहानियां बॉलीवुड फिल्मकारों को बहुत कम ही अपील कर पायी हैं, हालांकि हॉलीवुड के इस जॉनर पर बनी फिल्मों का भारत कितना बड़ा बाजार है. यह बात किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में अयान मुखर्जी निश्चित तौर पर सबसे पहले बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने हिंदी सिनेमा के लिए कुछ अलहदा और खास करने की कोशिश की है. अयान की यह फिल्म कहानी के लिहाज से थोड़ी कमजोर रह गयी है, लेकिन यह दर्शकों को एक कमाल का सिनेमैटिक अनुभव देती है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है.