छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मिनिस्टर ब्रांड वाइन को लेकर सड़क पर उतरी भाजयुमो,शराब दुकान हटाने व बन्द करने का किया अनोखा प्रदर्शन,शराब बोतली कैबिनेट को जलाने की कोशिश

भिलाई  शराब बंदी करनी होगी-करनी होगी,भूपेश सरकार हाय हाय, भूपेश तेरी तानाशाही नही चलेगी नही चलेगी,जैसे नारे लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने शराब बंदी को लेकर प्रदर्शन किया।

सुपेला में शराब की दुकान चलवाने को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते भाजयुमो के युवा

शराब की बोतलों के ऊपर प्रदेश के केबिनेट मन्त्रियों की फ़ोटो लगाकर उसको जलाने का अनोखा प्रदर्शन युवाओं ने भिलाई के सुपेला में किया। इस दौरान वैशाली नगर व सुपेला थाना की पुलिस उपस्थित रही।

शराब की बोतलों पर मन्त्रियों के फोटो

माचिस की कमी से नही जल पाया पुतला-दारू की बोतलों में मन्त्रियों की फ़ोटो लगाकर ,हाथ मे पोस्टर थामे युवाओं ने जब जमीन पर शराब उड़ेलना शुरू किया तो सड़कों पर शराब फैल गई,पोस्टर फाड़कर शराब से कैबिनेट के शराबी पुतलों को जलाने की कोशिश भाजयुमो के नेताओं ने करनी चाही,लेकिन माचिस न मिल पाने की वजह से आग नही लग पाई। इसी बीच पुलिस ने धरपकड़ शुरू कर नाकाम कोशिशों पर पानी फेर दिया।

भूपेश सरकार की पुलिस ने कैबिनेट को दारू संग जलने से बचाया-

प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से राजा ठाकुर प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख, राहुल परिहार प्रदेश सह प्रभारी नीति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण, कंवरपाल पाल सिंह कार्यसमिति सदस्य, मयंक गुप्ता, सनी यादव, अमन राजपूत सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के साथी उपस्थित थे।

दरअसल,भूपेश सरकार जब से बनी है तब से शराब की नीति में बदलाव हुआ है। घोषणा पत्र में भी शराबबंदी की बात कही गई थी और आज तक चार साल पूरे हो गए शराब बंदी नही हुई,बल्कि शराब की दुकान भरे बाजार व चौक चौराहों पर खोल दी गई। यह कहना है भाजयुमो के नेता राहुल परिहार का जो प्रदर्शन की अगुवाई में भी थे। युवाओं ने शराब बंदी कराने को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे,मन्त्रियों व मुख्यमंत्री का पुतला दहन की कोशिश हो रही थी तभी पुलिस बल पुतला झपटना शुरू कर दिया। युवा माचिस जलाओ माचिस जलाओ करते रहे लेकिन न माचिस मिली और न ही पुतला फूंक पाए,पुलिस छीना झपटी कर शराब की बोतल में कैद कैबिनेट को जलने से बचा लिया।

शराब बंदी को लेकर रैली,घेराव,व प्रदर्शन –

हालांकि,शराब बंदी को लेकर जगह जगह धरना प्रदर्शन,रैलियाँ, मशाल जुलूस,हस्ताक्षर अभियान जैसे प्रदर्शन भाजपा व सामाजिक संगठनों द्वारा किया जाता रहा है। लगातार प्रदर्शन करने के वावजूद भी कोई कार्रवाई न किये जाने से प्रदर्शनकारियों में रोष है। भिलाई में सुपेला भट्ठी हटाने को लेकर प्रदर्शन किया गया,नंदनी रोड शराब दुकान हटाने की मुहिम जारी है । बीजेपी युवानेता पीयूष मिश्रा की अगुवाई में भी महिलाओं को लेकर नंदिनी रोड पर स्थित शराब भट्टी हटाने कवायद की जा रही है।

भिलाई में शराब दुकानों को बंद करने रैली निकालते पीयूष मिश्रा व अन्य

इधर भाजयुमो ने शराब की बोतल पर कैबिनेट मंत्रियों का मार्का लगाकर शराब को सरकारी बना दिया। युवाओं का कहना है कि शराब बन्द करना तो छोड़िए,मंत्री व विधायक खुद डटकर शराब बिकवा रहे हैं,इसलिए इनके ब्रांड को चिन्हांकित कर उसे खत्म करने की हमारी कोशिश रही ताकि नशा रूपी नाश को हम लोग खत्म कर नशे की जिद में आई जिंदगियों को बचा सकें। राहुल ने कहा कि कई बार शासन प्रशासन को इसके सबंन्ध में पत्र लिखा गया,ज्ञापन दिया गया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नही हुई अतएव प्रदर्शन का यह तरीका अपनाना पड़ा। यदि अब भी कोई फर्क नजर नही आएगा तो इससे बड़ा उग्र प्रदर्शन किया जायेगा।

मन्त्रियों की फ़ोटो लगी शराब की बोतलें(फ़ोटो।                   प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से राजा ठाकुर प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख, राहुल परिहार प्रदेश सह प्रभारी नीति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण, कंवरपाल पाल सिंह कार्यसमिति सदस्य, मयंक गुप्ता, सनी यादव, अमन राजपूत सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के साथी उपस्थित थे।

Khabar Times
HHGT-PM-Quote-1-1
IMG_20220809_004658
xnewproject6-1659508854.jpg.pagespeed.ic_.-1mCcBvA6
IMG_20220801_160852

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button