मनसा महाविद्यालय भिलाई में आत्मरक्षा की 15 दिवसीय पाठशाला का आयोजन
300 बच्चे प्रशिक्षण का लाभ ले बन रहे स्वस्थ व सुरक्षित
भिलाई दुर्ग – जिला का ख्यातिप्राप्त मनसा महाविद्यालय बीपीएड ,आई टी आई व बीएड के लिए अपनी विशेष पहचान दर्ज कराते हुए सामाजिक सरोकारों में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
इसी कड़ी में पूर्व की भांति इस वर्ष भी आत्मरक्षा तकनीकी को मद्देनजर रखते हुए 6 जून से 21 जून तक का 15 दिवसीय निःशुल्क कराते व योगा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह आयोजन कालेज के शारीरिक शिक्षा विभाग एवं एलाइट कराटे अकादमी के द्वारा आयोजित किया गया है। इस आयोजन में योग, कराटे, प्राणायाम, सहित अन्य शारीरिक फिटनेस खेलकूद का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खेलकूद,योग व कराटे के साथ साथ खेलकूद का जीवन मे महत्व,कौशल विकास एवं पोषण के महत्व जैसे विषयों पर भी जानकारी प्रशिक्षण शिविर में दी जा रही है।
मनसा कालेज परिसर बना आत्मरक्षा व योगा का केंद्र बच्चे बढ़चढ़ ले रहे हिस्सा – 6 जून से लेकर विश्व योग दिवस 21 जून तक यह प्रशिक्षण निर्धारित समय सुबह 6.30 बजे से 7.30 बजे तक है। इस प्रशिक्षण शिविर में लगभग 300 बच्चे व बच्चियां आत्मरक्षा की गुर सीख रहे हैं। शहर के साथ ही आसपास के गाँवों के बच्चे भी प्रतिभागी बन योगाभ्यास व आत्मरक्षा हेतु कराटे का लाभ उठा रहे हैं।
15 दिवसीय प्रशिक्षण के आयोजन की शुरुवात करते हुए इंस्टीट्यूशन के संचालक बी.एस सक्सेना ने कहा कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी मनसा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने गर्मी की छुट्टियों को सार्थक बनाने हेतु बच्चों को स्वास्थ्य व सुरक्षा के बारे में प्रशिक्षित करने का कदम बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि “बदलते समय के साथ बालकों- बालिकाओं एवं युवतियों को योग व आत्मरक्षा को लेकर प्रशिक्षित होना चाहिये। ”
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. स्मिता सक्सेना ने इस संबंध में कहा कि मन और शरीर को चुस्त -दुरुस्त रखने के लिए हम सभी को योग एवं शारीरिक व्यायाम से हमेशा जुड़े रहना चाहिये। प्राचार्या ने कहा कि बदलती दिनचर्या और खानपान को देखते हुए यह और आवश्यक हो जाता है कि हम सभी योग और शारीरिक व्यायाम से जुड़े रहे। स्मिता ने कहा कि प्रशिक्षण का लाभ सभी को मिल रहा है इसकी हमे खुशी है,हम चाहते हैं कि एक स्वस्थ व सुरक्षित समाज का गठन हो जिससे हमारा राष्ट्र स्वस्थ सुंदर व मजबूत बन सके।
प्रशिक्षण शिविर में योग प्रशिक्षक टिकेश्वर साहू व कराटे प्रशिक्षक नंदकिशोर द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। साथ ही साथ बीपीएड स्टूडेंट कुमार शानू, सत्यवती,दीक्षा,गीतांजलि,झरना,भूमिका,राखी,मिथलेश्वरी,शांतनुलाल आदि मेहनत कर बच्चों को निखारने में लगे हैं।