Uncategorizedधार्मिकमध्यप्रदेश

संस्कारधानी में लोककल्याणकारी दिव्य शिवमहापुराण व असंख्य पार्थिव शिवलिंग के आयोजन का शुभारंभ 30 जुलाई से.जुटेंगे देशभर से श्रद्धालु,आत्मकल्याण व सुख समृद्धि के लिए इस पुण्य महात्म्य में हों शामिल,होगा कल्याण- पँ. राहुल दीक्षित

जबलपुर में हो रहा यह आयोजन,जुटेंगे भोले बाबा के हजारों भक्त,वितरित होगा रुद्राक्ष.

  • संस्कारधानी में भव्य आयोजन- श्री शिव महापुराण एवं असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण 30 जुलाई से
  • कल विराट शोभायात्रा से होगा शुभारंभ.
  • लोक कल्याण हेतु अंसख्य शिवलिंग निर्माण का महासंकल्प होगा पूर्ण.
  • सप्तदिवसीय शिव महात्म कथा का प.पू. प्रियदर्शिनी दीदी के द्वारा होगा दिव्य वाचन 
  • 1 से 21 मुखी तक निःशुल्क वितरित किये जायेंगे सवा लाख रुद्राक्ष. 

जबलपुर- (प्रेस वार्ता )संस्कारधानी के लिए अति सौभाग्य का विषय है कि,भगवान शिव को समर्पित श्रावण मास में श्री शिव महापुराण एवं असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण का भव्य आयोजन संपन्न होने जा रहा है। समस्त शिव भक्त परिवार एवं श्री परमार्थ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने जा रहे इस अलौकिक धार्मिक अनुष्ठान में क्रमवार विविध आयोजन पूर्ण किये जायेंगे। प्रेस वार्ता में आयोजन की जानकारी देते हुए आयोजकों ने आयोजन के संबन्ध में बताया कि- 

29 जुलाई को निकलेगी शोभायात्रा,आयोजन का होगा शुभारम्भ – प्रेस वार्ता मेंं कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि 29 जुलाई को भव्य और गरिमामयी शोभायात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जाएगा । शोभायात्रा हनुमान मंदिर, कांचघर चौक से प्रारंभ होकर आयोजन स्थल आदि पराशक्ति काली मंदिर,मद्रास लाइन,जीसीएफ स्टेट में सम्पन्न होगी। श्री शिव महापुराण सुप्रसिद्ध कथा व्यास पूज्यनीय प्रियदर्शिनी दीदी जी द्वारा संपन्न की जाएगी। उक्ताशय की जानकारी पत्रवार्ता के दौरान आयोजन के संरक्षक ज्योतिषचार्य पंडित राहुल दीक्षित व संयोजक आचार्य मनु महाराज ने पत्रकारों से साझा की। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में सर्वाधिक विशेष बिंदु ,श्री शिव महापुराण के दौरान प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंग निर्माण होना और प्रतिदिन भव्य रुद्राभिषेक किया जाना है। ज्योतिषचार्य पंडित राहुल दीक्षित ने बताया कि श्री शिव महापुराण के श्रवण से हम मानसिक रूप से जुड़ते हैं व पार्थिव शिवलिंग निर्माण से शारिरिक रूप से । जब साधना इन दोनों के साथ एकाकार होती है तो भगवान भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते हैं। यही लोककल्याणकारी भावना के साथ इस आयोजन की रूपरेखा तय की गई है।
आयोजन की रूपरेखा इस प्रकार होगी- 
ज्योतिषाचार्य पंडित राहुल दीक्षित व आचार्य मनु महाराज ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर जानकारी देते हुए बताया कि विराट शिव महापुराण व असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण के भव्य आयोजन का शुभारंभ 29 जुलाई को दोपहर 3 बजे शोभायात्रा के साथ होगा। शोभायात्रा हनुमान मंदिर कांचघर चौक से प्रारंभ होकर आयोजन स्थल आदि पराशक्ति काली मंदिर में सम्पन्न होगी। अगले दिवस 30 जुलाई को कथा व्यास प्रियदर्शिनी दीदी जी कथा आरम्भ करेंगी और प्रथम दिवस महातम्य कथा वर्णन किया जाएगा। इस भाग में शिव महापुराण के महत्व पर सविस्तार प्रकाश डाला जाएगा। 31 जुलाई को शिवलिंग महत्व विधि के विविध आयामों को उजागर किया जाएगा। 1 अगस्त को सती चरित्र व महामृत्युंजय की मीमांसा कर महत्व बताया जाएगा। 2 अगस्त को पार्वती जन्म( तप तारकासुर वर्णन), 3 अगस्त को शिव पार्वती विवाह,4 अगस्त को कार्तिकेय-गणपति जन्म,5 अगस्त को गणपति विवाह (त्रिपुरासुर वध,तारकासुर वध ), 6 अगस्त को शालिग्राम वर्णन ( शंखचूड़-तुलसी वर्णन),7 अगस्त को अर्धनारीश्वर विल्वपत्र-रुद्राक्ष-शिवमय संसार महत्व एवं अंतिम दिवस 8 अगस्त को हवन एवं पूर्णाहुति का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। आगे जानकारी में बताया गया कि आयोजन में नित्य प्रातः 8 बजे से असंख्य शिवलिंग निर्माण किया जाएगा,जिसमें श्रद्धालु पुण्यलाभ प्राप्त कर सकेंगे।

निःशुल्क वितरित किये जायेंगे सवा लाख रुद्राक्ष-श्रद्धालुओं को 1 मुखी से 21 मुखी सवा लाख रुद्राक्ष शिवार्चन के बाद, विधायक माननीय श्री सुशील तिवारी ‘ इन्दु’ के द्वारा निशुल्क प्रदान किए जाएंगे। शिवलिंग निर्माण के यजमान श्री चन्द्रपाल यादव ‘ चन्दू’ हैं तथा श्री शिव महापुराण के यजमान श्री कैलाश यादव हैं। आयोजन के इसी क्रम में 7 अगस्त को रात्रि 8 बजे से देवी जागरण का आयोजन प्रारंभ होगा। श्री देवी जी जागरण परिवार द्वारा आयोजित इस आयोजन में गायक नन्द किशोर रैकवार द्वारा सुमधुर प्रस्तुतियां दी जाएंगी.

 ये हैं आयोजन के मुख्य संरक्षक व सहयोगी – असंख्य पार्थिव शिव पूजन व कथा के प्रमुख संरक्षक व सहयोगी  सुशील इंदु तिवारी विधायक ,वरिष्ठ आईएएस  वेद प्रकाश ,एडवोकेट श्री विजयशंकर पांडेय,
रेल्रवे बोर्ड मेम्बर पूर्व युवामोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडेय,उपमहाधिवक्ता विवेक शर्मा ,
एवं विशेष सहयोगी समीर दीक्षित, कांग्रेस नेता अमर मिश्रा अंत्योदय प्रकोष्ट के प्रदेश सह संयोजक
चंदू दुबे बिल्डर, युवक कांग्रेस अध्यक्ष जितिन राज, कमलजीत रेखी जी मनीष रंगा, सुधांशु गुप्ता, सुधांशु तिवारी ।योगेश श्रीवास lic साई पिल्ले, ब्रजेश पांडेय, गोविंद तिवारी , रविन्द्र नाथ यादव ,शासकीय अधिवक्ता अजित रावत, विशाल सरवैया, स्टार सिटी डारेक्टर राजू चौबे पत्रकार मदन अवस्थी हैंं।

Khabar Times
HHGT-PM-Quote-1-1
IMG_20220809_004658
xnewproject6-1659508854.jpg.pagespeed.ic_.-1mCcBvA6
IMG_20220801_160852

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button