मध्यप्रदेश में बारिश के बीच मतदान जारी : नगरीय निकाय चुनाव में लाइन में लग मंत्री तोमर ने किया मतदान
ग्वालियर– मध्यप्रदेश नगरी निकाय चुनाव .
केन्द्रीय मंत्री तोमर ने लाइन में लगकर किया मतदान
ग्वालियर में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने पत्नी किरण तोमर के साथ मुरार (ग्वालियर) स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 के कमरा नंबर 2 में पहुंचकर नगर निगम चुनाव में मतदान किया। वोट डालने से पहले वे लाइन में खड़े दिखाई दिए। लोकतंत्र के इस महापर्व में केंद्रीय मंत्री तोमर ने सभी मतदाताओ से बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ मतदान में भागीदारी करने की अपील की।
मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण में 133 नगरीय निकायों में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ। 11 बजे तक 32% वोटिंग हो चुकी है।
हो रही बारिश फिर भी मतदान कम नहीं ,लाइन में लग कर मतदाता कर रहे मतदान.
ग्वालियर में दोपहर डेढ़ बजे से तेज बारिश हो रही है। ग्वालियर नगर निगम के साथ ही डबरा नगर पालिका में भी वोटिंग हो रही है। इसके अलावा आंतरी, पिछोर, बिलौआ, भितरवार और मोहना नगर परिषद के लिए भी वोटिंग चल रही है। एक बजे तक ग्वालियर नगर निगम में सिर्फ 31.7% वोटिंग दर्ज हुई। वहीं, अन्य जगहों में सबसे अधिक 77.1% नगर परिषद आंतरी में दर्ज हुई।
सतना में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ केस दर्ज
सतना के वार्ड क्रमांक नौ में मंगलवार रात महिला मतदाताओं को साड़ी बांटने से संबंधित शिकायत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इसे संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने टीआई कोलगवां को जांच के निर्देश दिए थे। जांच के बाद थाना कोलगवां में वार्ड क्रमांक नौ की कांग्रेस प्रत्याशी रीना पटनहा एवं पति प्रमोद पटनहा के खिलाफ 171(B),171(E),171(F),188 एवं 34 भादवि का अपराध दर्ज किया गया है। मतदाता को दी गई एक साड़ी भी जब्त की गई है।