उत्तरप्रदेशलखनऊ
अब स्वच्छ व सुंदर बनेंगे यूपी के गाँव,सीएम योगी का जारी हुआ निर्देश
लखनऊ– उत्तरप्रदेश में अब राज्य सरकार गावों को स्वच्छ व् सुन्दर बनाने के लिए ग्राम प्रधानों,ग्राम सहायक र सफाई कर्मचारियों को प्रशिक्षित कराएगी .इसकी जानकारी पंचायती राज विभाग के एक अधिकारी ने दी. पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य ज कुमार ने बतया की इस संबंध राज्य भर में २१ प्रशिक्षण केंद्र बनाये जायेंगे,जहाँ अलग अलग सत्रों में २५ हजार ग्राम प्रधानो समेत कुल८३ हजार लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
आगे उन्होंने यह भी बतया की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार राज्य के सभी गावों में ठोस और तरल कचरे के प्रबंधन को लेकर उचित कदम उठाने और इसके लिए ग्राम पंचायतों के पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करने की तैयारी की जा रही है.जल्द ही क्रियान्वयन किया जाएगा.इसका ब्लू प्रिंट विभाग को जा चुका है,प्रशिक्षण दे कर गांवों को स्मार्ट बनाने की पहल दिखने लगेगी.