उत्तरप्रदेश
ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष के वकील अभयनाथ यादव का निधन –

वाराणसी – वाराणसी के श्रृंगार गौरी और ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता रहे अभयनाथ यादव की मृत्यु हो गई। बताते हैं कि, यादव को देर रात हार्ट अटैक आया,घरवालों ने उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यहां यह जानना जरूरी है कि,श्रृंगार गौरी और ज्ञानवापी केस के सभी पक्ष पोषणीयता के मुद्दे पर पूरी बहस कर चुके हैं।अब 4 अगस्त को मुस्लिम पक्ष की ओर से प्रत्युत्तर रखा जाना था,जिसमे अधिवक्ता अभयनाथ यादव की अहम भूमिका होती,लेकिन अब वे इस दुनिया मे नही रहे,उनका निधन हो गया है।