उत्तरप्रदेशजनजागरणप्रयागराजशिक्षा

दिव्यांगजनो को मंत्री ने भेंट की ट्राइसाइकिल,तीन दिवसीय दिव्यांग कला मेला व दिव्य शक्ति प्रदर्शन का हुआ समापन

प्रयागराज पहुंचे पिछड़ा वर्ग कल्याण व दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नरेंद्र कश्यप का महानगर पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने किया स्वागत.

 

प्रयागराज– दिव्यांग बच्चों द्वारा तैयार किए गए पोस्टकार्ड,मोमबत्ती, लकड़ी के उत्पाद, कपड़े के उत्पाद व कलाकृतियों के मुरीद राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नरेंद्र कश्यप उस वक्त हो गए जब उन्होंने दिव्यांग जनों के द्वारा उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र परिसर में लगे तीन दिवसीय दिव्यांग कला मेला एवं दिव्य शक्ति प्रदर्शन का समापन करने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे.बता दें कि तीन दिवसीय दिव्यांग कला मेला व दिव्य शक्ति प्रर्दशन का समापन बुधवार को किया गया,यह आयोजन उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र परिसर में किया गया था.कार्यक्रम में दिव्यांगजनो द्वारा योग क्रिया व लोकप्रिय भजनों व गीतों की प्रस्तुतियां दी गईं.

मंच पर योग की प्रस्तुति देते दिव्यांगजन(फ़ोटो).

उक्त कार्यक्रम के समापन समारोह में पहुंचे दिव्यांगकल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप 11 बजे सर्किट हाउस पहुंचे.सबसे पहले उन्होंने वहां उपस्थित बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारियों से मुलाकात कर संगठनात्मक रूप से पार्टी के कार्यों में गति लाने व सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को घर घर तक प्रसारित करने की सलाह दी और उनके कार्यों की जानकारी लेते हुए उनकी सराहना की तथा संगठन को और अधिक मजबूत करने को कहा.महानगर अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, व महामंत्री सतीश प्रजापति ने मंत्री नरेंद्र कश्यप का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया.

शाल ओढ़ाकर स्वागत करते महानगर अध्यक्ष व महामंत्री

उसके बाद करछना विधायक पीयूष रंजन निषाद के भाई के निधन की ख़बर पाकर उनके घर गए और अर्थी को कंधा देकर श्रद्धांजलि अर्पित की.मंत्री संगम तट और बंधवा हनुमान मंदिर जाकर हनुमान लला का दर्शन भी किया.

विशेष प्रतिभा के धनी होते हैं दिव्यांगजन- नरेंद्र कश्यप –दिव्यांगजनों की कलाकृति के मुरीद हुए राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि भारतीय कला का जो प्रदर्शन दिव्यांग बच्चों व लोगों ने किया है उससे साफ जाहिर होता है कि भगवान इन्हें विशेष प्रतिभा प्रदान करते हैं,तभी तो इतनी सुंदर प्रस्तुति दिया है ये प्रतिभावान होते हैं जरूरत है इन्हें निखारने की.उन्हीने दिव्यांग जनों को बैट्री चालित ट्राई साइकिल का वितरण किया.उन्होंने यह भी कहा कि,सरकार इन्हें जो सहायता राशि प्रदान करती है उसमें और इजाफा किया जाएगा जो कि हर महीने 1500 रुपये किये जाने का प्रावधान हो रहा है.

इस दौरान रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के उपकुलपति योगेंद्र दुबे, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के निदेशक एसपी पटेल,उत्तर प्रदेश निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग विनीता यादव, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी नंदकिशोर कमलेश नारायण मिश्रा,भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रयागराज महानगर अध्यक्ष मनोज कुशवाहा,महानगर महामंत्री सतीश प्रजापति,जिला उपाध्यक्ष नटेश्वर सिंह,सहित कार्यसमिति व मोर्चा के जिला पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.

मुलाकात के दौरान उपस्थित मोर्चा के पदाधिकारीगण

Khabar Times
HHGT-PM-Quote-1-1
IMG_20220809_004658
xnewproject6-1659508854.jpg.pagespeed.ic_.-1mCcBvA6
IMG_20220801_160852

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button