कई पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला,कानून व्यवस्था होगी चुस्त दुरुस्त

यूपी में पुलिस अधिकारियों का किया गया तबादला-
उत्तरप्रदेश सरकार ने पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था में कसावट लाने राज्य के 8 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। प्रयागराज कमिश्नरेट में तैनात आईपीएस आकाश कुलहरि को राजधानी लखनऊ पुलिस कमिश्नर मुख्यालय के साथ ही संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी जगह अब प्रयागराज में डीसीपी बनकर श्रद्धा पांडेय को भेजा गया है।
गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में भी अधिकारियों को बदला गया है। गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में सुनीति को पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, प्रयागराज कमिश्नरेट में पवन कुमार को पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनाती मिली है। गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में नए एसीपी की तैनाती कर दी गई है। बबलू कुमार को अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट बनाया गया है।
कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट में भी नए अधिकारी की तैनाती की गई है। कानपुर कमिश्नरेट में नीलाब्जा चौधरी को संयुक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है। लखनऊ कमिश्नरेट में भी ज्वाइंट सीपी के पद पर नई तैनाती हुई है। आकाश कुलहरि को लखनऊ कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है। कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट में अमित वर्मा को अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है। उक्त तबादले प्रशासनिक स्तर पर सुधार हेतु किया जाना बताया जा रहा है। बता दें कि,योगी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर काफी सक्रिय व चुस्त दुरुस्त है। एक ही जगह जमे अधिकारियों के तबादले करना और जाबांज पुलिस अधिकारी को आधिकारिक छूट देना योगी सरकार की खूबी मानी जाती है।