बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य व इकलौते गवाह को मारी गई गोली.बम धमाकों से दहला सुलेम सराय
प्रयागराज के सलेम सराय स्थित घर के पास हमलावरों ने दागी गोलियां,उमेश पाल व अंगरक्षक संदीप की मौत दूसरा गनर भी घायल
प्रयागराज – शहर के सुलेम सरॉय में ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार से एक बार फिर संगम नगरी उस वक्त दहल गई जब कुछेक बदमाशों ने घर मे घुसने से पहले ही उमेश पाल को गोलीयों से भून दिया.गोली व बम से शहर एक बार फिर ढल गया.हमला के पीछे अतीक अहमद गिरोह का हाथ बताया जा रहा है.हालांकि देर रात तक पुलिस छानबीन करती रही और अतीक अहमद के बेटों को गिरफ्तार कर साथ ले गई.
राजू पाल हत्या के मुख्य व इकलौते गवाह को मारी गई गोली-
बता दें,कि उमेश पाल जिसे गोली मारी गई है वह 2005 में बसपा के विधायक रहे राजू पाल की हत्या के चमश्दीद इकलौते मुख्य गवाह थे.प्राप्त जानकारी मुताबिक उमेश पाल, राजू पाल की पत्नी पूजा पाल का करीबी रिश्तेदार था और राजू पाल की हत्या करने वाले कुख्यात सरगना अतीक अहमद और उसके भाई अरशद के खिलाफ मुकदमें में मुख्य गवाह था.पूजा पाल की माने तो उनका कहना है कि उमेश की जान को खतरा पहले से ही था . मुख्य गवाह बनने के बाद से ही धमकी मिल रही थी जिसकी आशंका पूजा पाल जता चुकी थीं.
शूटरों ने गोलीबारी कर बम से भी किया हमला,उमेश पाल व गनर संदीप की हुई मौत.
उमेश पाल को घर मे घुसने के पहले ही पास की गली में ही गोलियों से छलनी कर दिया गया.साथ ही उमेश की सुरक्षा में लगे अंगरक्षक भी बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. यह घटना शुक्रवार की है.हमलावरों ने उमेश पाल के ऊपर कई राउंड फायरिंग की.यह घटना उस वक्त हुई जब उमेश पाल अपने घर सुलेम सराय जा रहे थे.उमेश पाल बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे राजू पाल के मर्डर केस में इकलौते मुख्य गवाह थे.इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.गाड़ी से उतरकर शूटरों ने एकदम से हमला बोल दिया,कई राउंड गोलियां चलाई और उमेश पाल को भून दिया .उमेश की सुरक्षा में लगा गनर भी छलनी हो गया.दोनों को मुंडेरा मंडी स्थित हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से एसआरएन रेफर कर दिया गया था जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.देर रात गनर संदीप की भी मौत हो गई.मौके पर प्रयागराज पुलिस कमीश्नर रमित शर्मा व जिलाधिकारी संजय खत्री सहित तमाम अधिकारी पहुंचे.