महाराष्ट्र के एमवीए मुखिया सरकार फ्लोर टेस्ट प्रबंधन में फेल!उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से दिया त्यागपत्र
कल अपराह्न 11 बजे होगा फ्लोर टेस्ट
महाराष्ट्र – “आपको बड़ा करने का पाप मैंने किया है। कल आप जाकर कहिएगा कि बाला साहेब ने हमे इतना बड़ा बनाया कि हमने उनके बेटे को नीचा दिखाया”. यह बात बड़े बोझिल मन से महाराष्ट्र के त्यागपत्रित मुख्यमंत्री व बाला साहब ठाकरे के सुपुत्र उद्धव ठाकरे ने प्रतिद्वंदियों पर तंज कसते हुए कहा और मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया।
यह कदम उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने के बाद उठाया है। अब वह मातोश्री में आ गए हैं। हालांकि बीते बुधवार को ही मातोश्री आ गए थे । आज सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के उस निर्देश पर रोक लगाने इंकार कर दिया,जिमसें उद्धव ठाकरे नीत महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार को बृहस्पतिवार को विधानसभा में शक्ति परीक्षण के लिए कहा गया है। शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि उद्धव ठाकरे नीत खेमा पार्टी के अंदर अल्पमत में है और विधायको को खरीद फरोख्त करने में लगी है। हालांकि कल 11 बजे शक्ति परीक्षण होना है।
उद्धव ठाकरे ने फ्लोर टेस्ट के संबन्ध टेस्ट के पहले ही इस्तीफा देते हुए कहा कि हमने त्यागपत्र दे दिया है,और विधानपरिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहा हूँ। उन्होंने कहा कि कल फ्लोर टेस्ट है ,क्या होगा पता नही ,परन्तु जिनको हमने सबकुछ दिया उन्होंने मुझे धोखा दिया है।