लखनऊ ब्रेकिंग- कुख्यात गैंगस्टर के शूटर जीवा माहेश्वरी की कोर्ट परिसर में गोली मारकर की गई हत्या
Lukhnow Breaking,Jeeva murder case लखनऊ– राजधानी लखनऊ में दिन दहाड़े गोली मरकर हत्या की खबर ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पश्चिमी उत्तरप्रदेश के कुख्यात माफिया मुख़्तार अंसारी के करीबी रहे संजीव जीवा माहेश्वरी की कोर्ट परिसर में गोली मरकर हत्या कर दी गई है।इस अंजाम में वकील के ड्रेस का इस्तेमाल किया गया।अदालत परिसर में इस कांड से कई सवाल खड़े किये जा रहे हैं. यह घटना राजधानी लखनऊ के वजीरगंज थाना का है. इस फायरिंग में एक बच्ची और एक महिला को भी गोली लहणे की बात सामने आई है।घटना के दौरान एक शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जो कि जौनपुर के केराकत का निवासी है और विजय यादव नाम है। गोली लगने पर संजीव जीवा की मौत मौके पर ही हो गई.संजीव जीवा पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाला था। उसका कनेक्शन मुख़्तार अंसारी के साथ रहा है। जो की लखनऊ की जेल में बंद था। कोर्ट में उसको पेश करने पुलिस ले गई थी जहाँ उसकी गोली मरकर हत्या कर दी गई।