नाबार्ड व इलाहाबाद कोऑपरेटिव बैंक मेजा के संयुक्त तत्वावधान में हुई साक्षरता कार्यशाला का आयोजन
प्रयागराज/मेजा – नाबार्ड द्वारा वित्तपोषित एक दिवसीय नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम मेजा में आयोजित किया गया.यह कार्यक्रम इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड इलाहाबाद के मेजा ब्रांच के तत्वावधान में आयोजित किया गया.जिसमे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बैंक में संचालित योजनाओं व सुविधाओं की जानकारी तथा मनोरंजन करते हुए लोगों को वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी गई.
उक्त जागरूकता व साक्षरता के इन कार्यक्रम में मेजा शाखा प्रबंधक मो.जाहिद फसीही ने बैंक में लागू समस्त जन हितकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित जनसमूह के समक्ष साझा किया.उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सबसे कम दर पर किसान फसली ऋण उपलब्ध है जिसमे 3 प्रतिशत की दर से किसानों को लाभान्वित किया जाता है.ब्रांच मैनेजर ने यह भी जानकारी दी कि,इफको खाद की प्रत्येक बोरी पर 4 हजार रुपये का दुर्घटना कवर होता है तथा 9.40 पैसे में जनता दुर्घटना बीमा योजना,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,पीएम सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा सहित अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कोआपरेटिव के उद्देश्य को जनसमूह के सामने रखा.