केंद्रीय राज्यमंत्री के कार्यक्रम में हजार से भी कम दिखे लोग
कुर्सियां रहीं खाली, आठ जिलों के अध्यक्ष मिलकर भी नही भर पाए कुर्सी
दुर्ग – केंद्र सरकार की गरीब कल्याण संभागीय जनसभा को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की सभा मे भाजपा कार्यकर्ताओं की गुटबाजी नजर आई। संभाग के आठ जिलों के पदाधिकारी मिलकर भी हजार लोग इकट्ठे नही कर पाए,लगाई गई कुर्सियों में से लगभग आधी कुर्सियां खाली पड़ी रहीं अंत तक लोग उन पर नजर नही आये। इसकी चर्चा लोग आपस में करते नजर आये। आम चर्चा का बाजार गर्म था कि इतने बड़े कार्यक्रम में व पंडाल में हजार लोग भी न पहुंच पाना संगठन के लिए चिंताजनक स्थिति पैदा करती है। लोगों की माने तो इससे लगता है कि अभी भाजपा प्रदेश की जनता में संगठन व कार्य के प्रति विश्वास पैदा करने में कोसों दूर है। मंच पर दुर्ग भिलाई के सभी वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री ,राज्यसभा सांसद,सांसद व राजनांदगांव के सांसद सहित जिलाध्यक्ष व पार्टी के पूर्व पदाधिकारी भी आसीन रहे। राज्यमन्त्री कुलस्ते ने केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुये योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाया,साथ ही साथ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की लचर व्यवस्था को कोसते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने नौजवानों,किसानों व महिलाओं के साथ धोखा दिया है,इससे अब जनता सबक सिखाएगी। हालांकि इस कार्यक्रम में राजनादगाव के सांसद संतोष पाण्डेय ने काफी देरी तक केंद्र सरकार की योजना एवं प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ते देखे गए,शेरो शायरी भरे अंदाज में सांसद ने उपस्थित लोगों को आकर्षित करने का काम किया। कार्यक्रम के अंत मे सभी पदाधिकारियों ने मुख्यातिथि केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को माला व पुष्पहार सहित प्रतीक चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।