केबीसी- बिग बी अमिताभ बच्चन का 80 वां जन्मदिन,सेट पर पहुंचे बेटे अभिषेक,पिता की आंखे हुईं नम
KBC: अमिताभ का 80वां बर्थडे, सेट पर पहुंचे अभिषेक, देखकर रो पड़े बिग बी
मुम्बई– कौन बनेगा करोड़पति 14 के मंच पर अमिताभ बच्चन का बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट होगा. ये स्पेशल एपिसोड 11 अक्टूबर, मंगलवार रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा. अभिषेक बच्चन की शो में सरप्राइज एंट्री होगी. इतना ही नहीं बिग बी इमोशनल होते हुए भी दिखेंगे. अमिताभ कौन ही बात पर भावुक हुए हैं इसका खुलासा शो टेलीकास्ट होने पर होगा.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इस साल 11 अक्टूबर को 80 साल के हो जाएंगे. सबके चहेते बिग बी के बेमिसाल 80 साल पूरे करने पर जश्न तो बनता है. कौन बनेगा करोड़पति 14 के मंच पर इसके लिए शानदार सरप्राइज प्लान किया गया है. ये ऐसा सरप्राइज है जो फैंस के लिए भी बड़ी ट्रीट होगी.
केबीसी-14 में सेलिब्रेट होगा अमिताभ का जन्मदिन
अमिताभ के बर्थडे को खास बनाने किए केबीसी 14 में जया और अभिषेक बच्चन गेस्ट बनकर आएंगे. ये पहली बार होगा जब जया बच्चन इस शो का हिस्सा बनेंगी. अभिषेक बच्चन पहले भी कई मौकों पर केबीसी में नजर आए हैं. अमिताभ की जया और अभिषेक संग फोटो सोनी टीवी के इंस्टा हैंडल पर शेयर की गई है. जिसमें अमिताभ के 80वें जन्मदिन पर फैंस से मुबारकबाद भेजने को कहा गया है. जिसकी विशेज बेस्ट होंगी उसे केबीसी शो में दिखाया(साभार सोशल मीडिया).