उत्तरप्रदेशनेशनलप्रयागराज
इलाहाबाद हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर.

नई दिल्ली- (आइएएनएस): सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के पांच न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश की है.इलाहाबाद,कलकत्ता,छत्तीसगढ़,गुजरात और मणिपुर हाईकोर्टों के लिए पांच मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की केंद्र को सिफारिश भेजी है.

प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने कहा कि 31 जनवरी को इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को सुप्रीम कोर्ट में प्रोन्नत करने की सिफारिश की थी.इसलिये वह स्थान रिक्त होने पर हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर को नियुक्त करने की सरकार से सिफारिश की है.वह 3 अक्टूबर 2018 से ट्रांसफर होने के बाद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सेवारत रहे हैं.