जेपी नड्डा 4 दिवसीय प्रवास पर पहुंचे छत्तीसगढ़,रायपुर में जोरदारी से हुआ स्वागत,2023 की तैयारी शुरू!कांग्रेस ने विकास किया ठप्प,अब घर बैठाना चाहिए-जेपी नड्डा
जेपी नड्डा रायपुर में कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार यहाँ की खनिज,कोयला,लोहा व अयस्क की लूट कर ट्रकों तक से वसूलती है कमीशन! राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कसा तंज और कहा कि आगे पार्टी जोड़ें उसके बाद भारत जोडने की बात करें राहुल! जेपी नड्डा के आगमन से रिचार्ज हुए भाजपाई।
रायपुर – बड़े दिनों बाद रायपुर में रंगीन बारात सा नजारा नजर आया,लोग सड़कों पर जाम की राह में अटके रहे। क्योंकि पूरब दिशा से भगवा रथ आ रहा था और उस पर सवार थे श्रेष्ठ पार्टी के ज्येष्ठ नेतृत्व जेपी नड्डा! साथ मे डॉ रमन सिंह, पार्टी अध्यक्ष अरुण साव भी सवार थे।
जी हां,आज से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का 4 दिवसीय प्रवास छत्तीसगढ़ में शुरू हो गया है। मतलब का दौरा है,क्योंकि 2023 में विधानसभा चुनाव है।माना एयरपोर्ट के बाहर जशपुर,बस्तर और अंबिकापुर के आदिवासी नर्तकों ने उनके स्वागत में नृत्य पेश किया जो कि छत्तीसगढ़ की लोक परंपरा से परिचय कराता है। वहीं,वी आई पी गेट के पास मंच बनाकर नड्डा का स्वागत व अभिवादन किया गया । ततपश्चात बाइक रैली के साथ तेलीबांधा पहुंचकर पँ दीनदयाल उपाध्याय की बड़ी प्रतिमा का लोकार्पण किया गया। इस कड़ी में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह,बृजमोहन अग्रवाल,पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव व पार्टी के कई वरिष्ठ चेहरे साथ मे थे।
कांग्रेस सरकार पर पहला वार स्काईवाक को लेकर – जेपी नड्डा ने रास्ते मे पड़ने वाले अधूरे स्काईवाक को देखकर अधूरे निर्माण का कारण पूंछा,बताए अनुसार उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग खुद स्काई राइड करें और जब जनता स्काई वाक करे तो उन्हें दिक्कत हो रही है। रायपुर का अधूरा स्काई वाक कांग्रेस सरकार की विचारधारा व विकास के अधूरेपन को दिखाता है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में महज लूट का काम चल रहा है। कमीशन खोरी हो। रही है,खनन लूट,कोयला लूट,लोहा अयस्क लूट यहां तक कि कोयले से लदे ट्रकों तक से कमीशन फिक्स किया गया है। हर ट्रक से कमीशन लेकर उसे धकेलने का काम छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार कर रही है। विकास से कोसों दूर हो गया है छत्तीसगढ़। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आपकी राज्य सरकार 4 हजार करोड़ का कर्ज ली है,छत्तीसगढ़ के ऊपर 4 हजार करोड़ का कर्ज है।
राहुल गान्धी की भारत जोड़ों यात्रा पर ली चुटकी – छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए भाजपा के जेपी नड्डा ने चुटकी लेते हुए कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि,कांग्रेस भाई बहन की पार्टी है,उनकी कोई विचारधारा नही है। कांग्रेस को भारत जोड़ने से पहले अपनी पार्टी जोड़नी चाहिए,50-50 सालों से पार्टी में काम कर चुके नेता अब पार्टी छोड़कर जा रहे हैं,उनको संभालने की जरूरत है फिर भारत जोड़ने की सोचें।यह इशारा था राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा को लेकर।
छत्तीसगढ़ में विकास कार्य ठप्प – नड्डा
जेपी नड्डा ने अपने भाषण के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास ठप्प है। जो भाजपा के समय हुए थे बस वही काम दिख रहे हैं। कांग्रेस को अब घर बैठना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी भाई भाई को लड़ाने वाली पार्टी है। जातिपाँति को बांटने वाली पार्टी है समाज को अलग करने वाली पार्टी है।
भाजपा में रिपोर्ट कार्ड चलता है,मोदी की संस्कृति काम करती है-
भाजपा में मोदी की संस्कृति का राग अलापते हुए नड्डा ने बताया कि यहां रिपोर्टकार्ड चलता है। जनता के सामने जाना है तो अपने कार्य का रिपोर्ट कार्ड ले जाना पड़ेगा और बताना पड़ेगा कि आपने क्या काम किया है।
डॉ रमन की गर्जना,कहा यह निर्णायक युद्ध है- छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने मंच से हुंकार भरते हुए कहा कि यह अब निर्णायक युद्ध है। उन्होंने अपने बीच जेपी नड्डा और भीड़ को देखते हुए पुराने दिन याद करते हुए हुंकार भरी। रमन सिंह ने जेपी नड्डा को गदा भेंट करते हुए कहा कि जब सेनापति युद्ध मे आते हैं तो उनके पास गदा होती है,जो इस बात का प्रतीक है कि युद्ध जीतना है। 2023 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने कहा कि चुनाव भारतीय जनता पार्टी प्रचंड मतों से जीतेगी।
आम जनता ने इस दौरान क्या कहा – रैली और भाषण सुनने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे आम ग्रामीणों से जब बात हुई तो उनका कहना था हमको किसी से कुछ लेना लादना नही है भैया,न हम पार्टी के कार्यकर्ता हैं और न ही कोई नेता,हमे तो बुला लाया गया कि चलो रायपुर घूम आते हैं तो चले आये दाऊ जी के साथ। ये नेता मंत्री जब चुनाव आता है तब दिखते हैं बड़े बड़े वादा करके जब चुनाव जीत जाएंगे तब नजर नही आएंगे और न ही हमारी सुनेंगे,पार्टी चाहे जो हो सबका यही हाल है। भीड़ का हिस्सा बने मनबोधराम साहू ने शेरो शायरी में ही बता दिया अपना प्रयोजन उन्होंने कहा कि-
देश के भविष्य मरते रहे,उचित इलाज के अभाव में,हम इंसानियत खो बैठे कुछ नेताओं के प्रभाव में।।
यह पब्लिक है सब जानती है। भीड़ परिणाम का हिस्सा नही होती,लेकिन बदलाव की बयार बहने का रुख जरूर अख्तियार हो जाता है। जेपी नड्डा के कार्यक्रम में व अगवानी में भाजपा ने पूरी ताकत झोंकी थी,राज्यभर से कार्यकर्ता व पदाधिकारी पहुंचे थे। हालांकि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद से जेपी नड्डा का छत्तीसगढ में पहला दौरा है। अभी 4 दिन तक यहीं रुकना है।
डॉ रमन सिंह,बृजमोहन अग्रवाल,छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित अन्य बड़े नेताओं ने जेपी नड्डा का स्वागत किया।
दो दिवसीय आर एस एस की समन्वय समिति की बैठक- राज्य में इन दिनों पार्टी के बड़े चेहरे भी आये हुए हैं। आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत के साथ अन्य पदाधिकारी भी रुके हैं। कल से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ समन्वय समिति की कार्यशाला शुरू होगी,उसमे ही भाग लेने आये हैं जेपी नड्डा। चूंकि 2023 में प्रदेश में विधानसभा चुनाव है जिसकी यह गंभीर तैयारी की जा रही है। पार्टी के कुछ नेताओं ने बताया कि किसी भी कीमत पर 2023 का चुनाव भाजपा को जीतना है,इसी को लेकर कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ सामाजिक लोगों के बीच समन्वय का कार्य कर रणनीति बनाई जाएगी जिससे हम चुनाव जीतें। इसी उद्देश्य से कार्यक्रम तय किया गया है।