
जगद-गुरु-कुलम रायपुर एवं ज्योतिर्मठ के आईटी सेल कार्यालय का भव्यता के साथ जगतगुरु शंकराचार्य ने किया शुभारंभ –

रायपुर– भारत को विश्वगुरू व अखण्ड बनाने की दिशा में धर्म जागरण व वेद-वेदांग नीति मूलक शिक्षा की अति महत्ता है I इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षा में वेद एवं वैदिक पद्धति शिक्षा का समावेश कर बच्चों को प्रखर व प्रकांड विद्वान बनाने हेतु जगद्-गुरु-कुलम् की स्थापना ब्रम्हलीन द्विपीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य जी महाराज ने किया गया था । ब्रम्हलीन जगद्गुरु जी ने स्वयं अपने समय के कुलपति ‘युग कुलपति’ बने और विक्रम संवत 2076 माघ शुक्ल पक्ष की अचला सप्तमी को उन्होंने अस्वस्थ रहते हुए भी दस हज़ार बच्चों के गुरुकुल का ‘जगद्गुरुकुलम’ के नाम से शुभारम्भ किया, और अपने परमहंसी गंगा आश्रम में पूर्व से ही चल रहे ऋषिकुल संस्कृत महाविद्यालय परिसर में 108 बच्चों का प्रारम्भिक गुरुकुल निर्मित करवाया। उनके सामने ही 108 बच्चों का प्रवेश और अध्ययन आरम्भ हो गया था जिसे अब क्रमशः बढ़ाया जा रहा है। इसी क्रम में वर्तमान ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदुरु शंकराचार्य स्वामीश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती ‘1008’ ने दानवीर मातृभक्त श्री धीरेन्द्र गर्ग-श्रीमती ममता गर्ग जी से लगभग 8 एकड़ भूमि प्राप्त कर उसमें 1008 बच्चों के गुरुकुल के निर्माणार्थ शिलान्यास कर दिया है और निर्माण कार्य जारी है, और शीघ्र ही रायपुर में भी 1008 बच्चों के लिए जगद्-गुरु-कुलम् की स्थापना किया जायेगा । दस हजार बच्चों का परिसर स्थापित करने के लिए अनेक स्थानों पर भूमि का अन्वेषण जारी है।
ज्योतिर्मठ का आई टी सेल कार्यालय शंकराचार्य आश्रम रायपुर में विधिवत मंत्रोच्चार कर शुभ संवत्सर में शुभारंभ किया गया –
कार्यालय का शुभारंभ उत्तरामनाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी व द्वारिकपीठाधीश्वर स्वामी श्री सदानन्द जी महराज के कर कमलों से सम्पन्न हुआ.मंत्रोच्चार करते हुए दिव्य शंखनाद से आश्रम परिसर गुंजायमान हुआ। साथ ही साथ आश्रम में बने तीन 64 योगिनी एवं तीन नए मंदिरों (श्री गणेश जी, श्री हनुमान जी एवं काल भैरव) के विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा पूज्य स्वामी श्री द्वय ने किया। हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालु इस आयोजन के साक्षी बने।
आई टी सेल कार्यालय से सनातनियों को मिलेगी यह सुविधा –
ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने कार्यालय के उदघाटन के दौरान कहा कि आई. टी. सेल से अब सभी सनातनियों को मठ में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी के आलावा धर्म एवं वेदों से संबंधित सभी जानकारियां भी प्राप्त हो सकेगी।
चूँकि आजकल सोशल मीडिया का जमाना है, अतएव देश विदेश के लोगों को भी इस माध्यम से जोड़कर उन्हें मठ व आश्रम के कार्य गतिविधि व आयोजनों से अवगत कराया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को धार्मिक महत्व से लाभान्वित होने का अवसर प्राप्त होगा।
उदघाट्न के समय ये रहे उपस्थित-
कार्यालय उदघाट्न के दौरान द्वय शंकराचार्य द्वय उत्तरामनाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज एवं शारदा द्वारिकपीठाधीश्वर स्वामी श्री सदानन्द सरस्वती जी महाराज, राजराजेश्वरी सेवा ट्रस्ट कोलकाता के अध्यक्ष श्री सुबुद्धानंद जी, ज्योतिर्मठ के सीईओ श्री चंद्र प्रकाश उपाध्याय, श्री शंकराचार्य आश्रम रायपुर के प्रभारी ब्रह्मचारी डॉ श्री इंदुभवानंद जी महाराज, छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री एवं श्री बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर महापौर श्री एजाज ढेबर, पूर्व महापौर श्री प्रमोद दुबे, श्री बृजमोहन उपाध्याय, जगद्गुरुकुलम के वित्त सलाहकार सीए मदन मोहन उपाध्याय एवं मीडिया प्रभारी श्री अशोक साहू जी सहित भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।