असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक से जबलपुरवासी होंगे लाभान्वित ; प्रियदर्शिनी दीदी की अमृतमयी वाणी से दिव्य कथा का आयोजन

दिव्य आयोजन – 29 जुलाई से 8 अगस्त तक
- लिंग थापि विधिवत कर पूजा ,शिव समान प्रिय मोहि न दूजा – प.पू.प्रियदर्शिनी दीदी जी
- सावन के पवित्र महीने में असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक का आयोजन जबलपुर में
- सवालाख रुद्राक्ष का होगा वितरण , 1 मुखी से लेकर 21 मुखी तक वितरित किये जायेंगे प्रसाद रूप में रुद्राक्ष.
जबलपुर- जबाली ऋषि के तपोभूमि व नर्मदा मैया के पावन तट पर ब शहर में सृजन रूपी सावन के पुनीत मास में शिवजी की दिव्य कथा के साथ असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक का कार्यक्रम जबलपुर में आयोजित किया गया है। यह आयोजन 29 जुलाई से 8 अगस्त तक किया जाएगा। इस दिव्य कार्यक्रम में शिवलिंग की स्थापना व रुद्राभिषेक होगा। ख्याति प्राप्त भागवताचार्या प.पू. प्रियदर्शिनी दीदी के मुखारविंद से दिव्य शिव कथा का भी प्रसारण होगा। कार्यक्रम का आयोजन स्थल काली मंदिर जीसीएफ स्टेट सतकुला बाजार जबलपुर निश्चित हुआ है। कार्यक्रम के संयोजक पंडित मनु महाराज रहेंगे तथा संरक्षक पंडित राहुल दीक्षित होंगे।
वितरित किये जायेंगे सवालाख रुद्राक्ष-आयोजन के संरक्षक ज्योतिषाचार्य पंडित राहुल दीक्षित ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में सभी शिवभक्त आमंत्रित हैं। पंडित राहुल दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन में सवालाख रुद्राक्ष निशुल्क प्रसाद स्वरूप वितरित किये जायेंगे,जिसमें 1 मुखी से 21 मुखी तक सभी रुद्राक्ष है ,शिव जी कृपानुसार प्राप्त होंगे।रुद्राक्ष के धारण करने मात्र से जीव स्वतः शिवप्रिय हो जाता है एवं भोलेनाथ का आशीष प्राप्त होता है ,,रुद्राक्ष को धारण करने मात्र से अकालमृत्यु टल जाती है एवं नवग्रह पीड़ा दूर होती है शिवजी का प्रत्यक्ष प्रसाद रुद्राक्ष हर जीव के लिए मंगलकारी है ।
आयोजन में विशेष भूमिका – असंख्य शिवलिंग निर्माण व रुद्राभिषेक- शिवकथा में प्रमुख जिम्मेदारी निर्धारित की गई है। जिसमे महाकाली मंदिर समिति सतपुड़ा बाजार विशेष सहयोगी के रूप में कार्य कर रही है। कार्यक्रम का संयोजन व सौजन्य श्री परमार्थ फाउंडेशन जबलपुर का रहेगा। इस दिव्य आयोजन में विशेष मार्गदर्शन रहेगा स्वामी दीनदयालु जी महाराज,भगवताचार्य श्री नर्मदा प्रसाद शर्मा,भगवताचार्य श्री रामकृपाल गर्ग का, यज्ञाचार्य पंडित अज्जू महराज,पंडित प्रतीक तिवारी व पंडित हर्षवर्धन मिश्रा यज्ञ मंडप में यज्ञ संपादित कराएंगे। आयोजन की दिव्यता शिव पार्थिव पूजन व यज्ञ है। सावन के महीने में जो भक्त पार्थिव पूजन कर भोलेनाथ की आराधना करते हैं उनके जन्म जन्म के अपराध व दोष मिट जाते हैं,इसलिए संयोजक मनु महाराज कहते हैं कि मध्यप्रदेश स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिससे हमारे प्रदेश वासी जबलपुर आकर इस पुण्य दिव्य शिव सरिता में पार्थिव पूजन का जलाभिषेक कर अपने जीवन को समृद्धशाली बनाने हेतु डुबकी लगा सकते हैं ताकि सभी का मंगल हो सके।