रायपुर– भारत धार्मिक अनुष्ठान संस्कृति और सभ्यता के साथ लोक महोत्सवों को मनाने वाला पौराणिक देश रहा है.आदिकाल से ही भारतीय संस्कृति अन्य देशों के लिए कौतूहल का विषय रही.यहां हर व्यक्ति मानवीयता का पोषक रहा है.सनातन इस देश का मूल है.विज्ञान से ऊपर उठकर अध्यात्म का अनोखा और सारगर्भित चमत्कार और शिक्षण यहां का पौरुष है,विभिन्न आक्रान्ताओं के हमले के वावजूद भी इस देश की पारिवारिक संस्कृति व सांस्कारिक पृष्ठभूमि नष्ट नही की जा सकी.इसका प्रमुख कारण भारत का संस्कार संस्कृति व सभ्यता रही.हिन्दू रीति रिवाज और सनातनी परंपरा हर युग मे पल्लवित होती रही है.पनपते वैज्ञानिक आधुनिकता और पाश्चात्य कुसंस्कृति ने युवाओं को अपने फूहड़ता से बदलने की नाकामयाब कोशिश की लेकिन सफलता इसलिए नही मिल पाई क्योंकि भारतीय दर्शन व यहां की सांस्कृतिक धरोहरों ने उसे दिग्भ्रमित नही होने दिया.
https://youtu.be/huXs99j-yN8 (यूट्यूब लिंक) क्लिक करें.
सोने की चिड़िया कहा जाने वाला भारत बनेगा हिन्दू राष्ट्र-
भारतीय एकता और अखंडता का परचम लहराने का काम सनातन संस्कृति ने किया.सोने की चिड़िया कहा जाने वाला भारत देश कभी एशियाई देशों में अलग लेकिन अखंडता व संपन्नता का पर्याय रहा.अब फिर से वही अध्याय जुड़ने जा रहा है जो अखंड भारत के समय फैले हुए सुदूरवर्ती साम्रज्य में था.निश्चित रूप से यहां विभिन्न संप्रदायों व धार्मिकता के लोग निवास करते हैं परन्तु सनातन की मूल से उत्पन्न शाखाओं की तरह.सनातन की गूंज एक बार फिर से प्रचंड रूप में सुनाई व दिखाई दे रही है.
हमारे देश के पूज्य शंकराचार्य निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि भारत पुनः हिन्दू राष्ट्र बनेगा और इसके साल भर बाद कई देश भी हिन्दू राष्ट्र हो जाएंगे.अब उक्त कथन व भविष्यवाणी लगभग सत्य होने को है.इसकी शुरुवात भारत की आत्मा आध्यात्मिक कल्याणकारी स्वरूप मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से हो रही है.छत्तीसगढ़ राज्य में विगत 18 फरवरी महाशिवरात्रि के पावन पर्व से पूज्य संतों ने हिन्दू धर्म जागरण संत पद यात्रा की अलख प्रान्त के चारों दिशाओं से जगाने का कार्य कर रहे हैं.राज्य के 34 जिलों में भगवा रंग का परचम लहरा रहा है,बच्चा बच्चा भी जय श्री राम की गूंज करता दिखाई दे रहा है.शक्तिस्वरूपा माताएं भी बढ़ चढ़ कर सनातन संत पद यात्रा की अगवानी कर पुष्प वर्षा करते हुए धार्मिक यात्रा का स्वागत कर अपने को धन्य मान रही हैं.राज्य के चार शक्तिपीठों से निकली संत पद यात्रा इस बात का पुरजोर समर्थन करती है कि हिन्दू अखंड राष्ट्र भारत को घोषित करना होगा.यह होना भी चाहिए क्योंकि यह भगवान राम,कृष्ण,बुद्ध और शंकराचार्य की भूमि है.हर जन में लोककल्याण निहित है और धर्म की धुरी पर भारत नव निर्माण करता है.
राम के ननिहाल में पहले हुआ मन्दिर निर्माण फिर अयोध्या का आया फैसला-अब भारत बन जायेगा हिन्दू राष्ट्र-
हमारे देश के सन्तो व पूज्य शंकराचार्यों की भविष्यवाणियां हमेशा ही सत्य साबित होती रही हैं.इसी तरह एक बार रायपुर में शंकराचार्य धर्म सभा हुई थी तो राम मंदिर के मुद्दे पर भगवन शंकराचार्य ने कहा था कि,अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पहले उनके ननिहाल में श्री राम का मंदिर बनाना होगा.जब रायपुर के वीआईपी रोड में रामलला का मंदिर बना उसके बाद अयोध्या का फैसला सुनाया गया अब जाकर वहां भगवान राम का मंदिर बन रहा है.इसी तरह यह भी कयास लगाया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ से होने वाली शुरुवात लक्ष्य प्राप्ति का संदेश है.हिन्दू जागरण संत पद यात्रा महीने भर से प्रान्त में जारी है.और यह यात्रा सोने की चिड़िया कहा जाने वाला भारत देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए जनसमर्थन को लेकर हो रही है.और यही कहा जा रहा है कि भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगा.रायपुर निवासी सनातनी समाज के प्रबल समर्थक सीए मदन उपाध्याय ने पूरे विश्वास के साथ कहते हैं कि,निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ की यह संत पद यात्रा भारत को हिन्दू राष्ट्र व अखंड भारत निर्माण में एक सफल कड़ी के रूप में देखा जाएगा. देश भर में इसकी गूंज सुनाई दे रही है.
छत्तीसगढ़ से हिन्दू राष्ट्र के समर्थन में सन्तो ने शंखनाद किया है.भगवामय छत्तीसगढ़ बदलाव की ओर अग्रसर है और यह बदलाव सुशासन, संस्कृति और मानवीय उत्थान का दिख रहा है.19 मार्च को एक व्यापक हिन्दू धर्म सभा का भव्य आयोजन राजधानी रायपुर के रावण भाटा मैदान में प्रस्तावित है.यहां लाखों की संख्या में सनातनियों के जुटने की बात सामने आई है.धर्म सभा मे सभी हिन्दू संत महात्मा,धर्माचार्य,पुरोहित,आचार्य और विद्वान जुटेंगे, साक्षी बनेगी यहां की धर्मावलंबी जनता जो भगवान राम के ननिहाल की है.इस राज्य के साथ ही यूपी,एम पी,ओडिशा,महाराष्ट्र,गुजरात और उत्तराखंड के प्रतिनिधि भी उपस्थित होंगे.
आज होगी धर्म जागरण बाईक रैली-
राजधानी में बाइक रैली का आयोजन किया गया है.इसमे सभी सनातन प्रेमी विभिन्न जिलों से भाग लेंगे.भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया है.हिन्दू जागरण धर्मावलंबियों की उपस्थिति में भगवा रंग से सुसज्जित रैली का आयोजन किया जाएगा.मिली जानकारी अनुसार, रायपुर,बस्तर,दुर्ग,राजनांदगांव, धमतरी,बालोद सहित सभी 34 जिलों के हिन्दू धर्म से जुड़े लोग इस बाइक रैली का हिस्सा बनेंगे.एक बार हिन्दू महागर्जना होगी.
19 मार्च को होगी हिन्दू धर्म जागरण सभा– हिन्दू जागरण महासभा का आयोजन 19 मार्च को होगा.18 फरवरी से चल रही संत पद यात्रा का समापन होगा. रायपुर के रावण भाटा मैदान में भी हिन्दू संत,आचार्य,पुरोहित,विद्वतजन,हिन्दू युवा वाहिनी,बजरंग दल,विश्व हिंदू परिषद,आर एस एस के स्वयंसेवक तथा छत्तीसगढ़ की जनता उपस्थिति दर्ज कराएगी.सभी का आह्वान इस आयोजन में किया गया है.यह गर्जना व शंखनाद भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का है.छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इसकी भव्यतम तैयारी चल रही है,पूरा शहर भगवा रंग में रंगा भगवान राम का जयघोष कर रहा है.देश भर के सनातनियों के जुटने की तैयारी की गई है.