उत्तरप्रदेशप्रयागराज

सिरसा क्रय विक्रय समिति पर निर्दलीय सत्यम तिवारी ने भाजपा मंडल अध्यक्ष को दी पटकनी,इंटवा से बृजेश सिंह बने सञ्चालक मंडल के प्रतिनिधि

प्रयागराज– क्रय विक्रय समिति का चुनाव बुधवार और गुरुवार को संपन्न हुआ.बुधवार को समिति के डायरेक्टरों के चुनाव हुआ जिसमें कुल 12 सदस्यों का निर्वाचन किया गया.गुरुवार को यही निर्वाचित सदस्यों ने मिलकर एक अध्यक्ष की घोषणा की.जिसमे लगभग सर्वसम्मति से मेजा लक्षनपुरा साधन सहकारी समिति के निवर्तमान अध्यक्ष सत्यम शिवम तिवारी को क्रय विक्रय समिति सिरसा मंडी का अध्यक्ष चुना गया. लगभग सर्वसम्मति इसलिए कि,12 में से 10 वोट गैर दलीय प्रत्याशी सत्यम शिवम तिवारी को मिला और 2 वोट भाजपा के सिरसा मंडल अध्यक्ष श्यामराज यादव को प्राप्त हुआ.इस प्रकार से जीत तिवारी के खाते में दर्ज हुई.

नव निर्वाचित अध्यक्ष सत्यम तिवारी को बधाई देते हुए जनसुनवाई फाउंडेशन के कमलेश मिश्र व अन्य

बता दें कि, आज के पहले इस सीट पर सपा समर्थित मुखिया यादव का कब्जा था,समीकरण भी यही बन गया था कि आगे भी उसी तरह का खेला रहेगा लेकिन निर्णय के अंतिम दौर में तिवारी की लोकप्रियता व व्यक्तित्व का प्रभाव सभी डायरेक्टरों पर पड़ा और निर्दलीय अध्यक्ष चुन लिया गया. इस मौके पर जनसुनवाई फाउंडेशन के समन्वयक अधिवक्ता कमलेश मिश्र व भइयां के राजकुमार मिश्र  व राहुल तिवारी ने बधाई देते हुए किसानों के हित मे हर संभव सहयोग करने के लिए संस्थागत सहयोग प्रदान करने की बात की.

डायरेक्टरी का चुनाव रहा काफी दिलचस्प,पालपट्टी के कुँवर बृजेश प्रताप सिंह इंटवा में बड़ी जीत दर्ज की.

जीत के बाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मेजा गंगा मिश्र सहित अन्य समर्थक

सिरसा समिति में कुल एक दर्जन डायरेक्टर निहित हैं.चुनाव के दौरान काफी रोमांचक स्थिति देखने को मिली.क्रय विक्रय समिति के चुनाव में कुल 1795 मतों में से 911 मत डाले गए.सञ्चालक मंडल के चुनाव के लिए 12 सञ्चालक सदस्य चुने गए. जिसमे मेजा ब्लॉक की 5 सोसायटियों के सदस्यों ने भी मत का बढ़चढ़ कर प्रयोग किया.सबसे दिलचस्प लड़ाई इटवां कला की रही जहाँ पर दो प्रत्याशी आमने सामने थे.दोनों प्रत्याशी अपने अपने को भाजपा का ही सिद्ध करते रहे लेकिन भाजपाइयों ने नकली और असली में भेद पैदा कर ब्लॉक में काबिज सत्ता के साथ विश्वास जताया.गंगा प्रसाद मिश्र जो कि मेजा ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख हैं उनकी रणनीति सब पर भारी पड़ी, और अंत मे बड़े अंतर से बृजेश सिंह चुनाव जीत गए.

भाजपा मंडल अध्यक्ष को हराकर निर्दलीय सत्यम बने अध्यक्ष-

बृजेश सिंह को कुल 28 मत और उनके विरोधी को 11 वोट प्राप्त हुए. इस सीट पर ब्राह्मण सबसे ज्यादा वोटर थे,लेकिन एक भी ब्राह्मण कंडीडेट नही था. इसकी चर्चा भी होती रही.गंगा मिश्र ने सभी को एकजुट कर जीत की रणनीति बनाई जिसका सभी ने बृजेश सिंह के पक्ष में समर्थन किया.
निर्वाचित सञ्चालक सदस्य की तरफ से चुनाव का संचालन कर रहे अनिल पाण्डेय ने सबका आभार जताते हुए पथरा सोसायटी के संगठित विशेष सहयोग का धन्यवाद किया.ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र ने अध्यक्ष जगनायक मिश्र,वरिष्ठ अधिवक्ता व समिति सदस्य सुंदरलाल मिश्र,बन्धुकोल,वाणीपति तिवारी,लाल जी मिश्र,ठाकुर बग्गू सिंह,इंटवा समिति के पूर्व अध्यक्ष अरुण उर्फ पप्पू तिवारी,राजेश मिश्र,आदि का सम्मान अंगवस्त्र पहनाकर किया.इस जीत पर कमलेश मिश्र,गोविंद मिश्र मंडल अध्यक्ष कोहडार, राजकुमार,के के तिवारी खूंटा, संजय मिश्रा,शिवम मिश्र आदि ने खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी .

Khabar Times
HHGT-PM-Quote-1-1
IMG_20220809_004658
xnewproject6-1659508854.jpg.pagespeed.ic_.-1mCcBvA6
IMG_20220801_160852

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button